ETV Bharat / state

ढाई-ढाई साल के सीएम: अजय चंद्राकर ने पूछा, 'सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा ?'

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 2:11 PM IST

एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा उठने लगा है. 17 जून को सीएम भूपेश बघेल को सत्ता संभाले ढाई साल पूरे होने वाले हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने पूछा है कि क्या टीएस सिंहदेव का राज सिंहासन मिलेगा ?

ajay chandrakar tweet
छत्तीसगढ़ ढाई-ढाई के मुख्यमंत्री

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ढाई-ढाई के मुख्यमंत्री का मुद्दा कुछ महीनों के अंतराल में उठता रहता है. पिछली रविवार को ही स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसे लेकर कहा था कि 'ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मन में नहीं रखना चाहिए, ये तो सोनिया और राहुल जी तय करेंगे'. अब पूर्व कैबिनेट मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर इसे फिर हवा दे दी है.

  • आज जून लग गया...? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है?
    मान. श्री @TS_SinghDeo को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे..
    "बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही"@BJP4CGState @PurandeswariBJP

    — Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

17 जून को छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे हो रहे हैं. अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि आज जून लग गया...? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है? मान. श्री टीएस सिंहदेव को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे.'बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही'.

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को मन में नहीं रखना चाहिये, ये हाईकमान तय करेगा: सिंहदेव

सिंहदेव ने क्या बयान दिया ?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही ढाई-ढाई साल के सीएम का मुद्दा समय-समय पर सामने आता रहता है. सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव का नाम इस रेस में माना 30 मई को सरगुजा पहुंचे टीएस सिंहदेव ने इस सवाल पर रहस्य बरकरार रखने वाला बयान दिया है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि 'राहुल और सोनिया जी का निर्णय है, ढाई साल की बात मन में नहीं रखनी चाहिए, राहुल जी और सोनिया जी जो निर्णय लेंगे उस पर हम सब चलेंगे'.

भाजपा नेताओं में इस बात की चर्चा होती है कि छत्तीसगढ़ सरकार में ढाई-ढाई साल के सीएम की कुर्सी का एग्रीमेंट हुआ है. क्षेत्र के मतदाता भी यही कहते हैं कि कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को आगे कर वोट लिया और मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया. अब लोगों को इंतजार इस बात का है कि क्या ढाई साल की पारी भूपेश तो ढाई साल की पारी टीएस सिंहदेव खेलेंगे?

Last Updated :Jun 1, 2021, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.