रायपुर: सीजीपीएससी 2021 रिजल्ट के सीबीआई जांच मामले पर प्रदेश में सियासी पारा हाई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सीजीपीएससी मामले के सीबीआई जांच की टाइम लिमिट तय करने के बयान पर राजनीति गरमा गई है. पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर पलटवार किया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि पूर्व सीएम बघेल को अप्रासंगिक हो चुके नेता को अब कोई मांग करने का अधिकार नहीं है.
पूर्व सीएम भूपेश पर अजय का पलटवार: अजय चंद्राकर ने कहा, "जिसके समय घोटाला हुआ, जो घोटाला के सूत्रधार हैं. जिन्होंने घोटाला करने वाले के जांच को समाप्त करके उसे करप्शन और अनियमितता करवाने के लिए उसे पीएससी का अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बनाया था. इसलिए उनको जांच के बारे में ना कुछ जानने, कहने, पूछने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है."
सीजीपीएससी पर पूर्व सीएम ने दिया था बयान: सीजीपीएससी 2021 की सीबीआई जांच पर भूपेश बघेल ने कहा था कि "2008 में बीजेपी कार्यकाल में घोटाला हुआ था. आरोप तय हो गए थे, सिलेक्शन हो गया था. पर उसमें कार्रवाई कर पाते ही नहीं. जांच की टाइम लिमिट करनी चाहिए और तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. दो चार अधिकारी के बच्चे हैं, इन पर आरोप लगा रहे हैं."