ETV Bharat / state

Admission in Prayas Residential School : प्रयास आवासीय विद्यालय में एडमिशन का मौका,जानिए कैसे करें आवेदन

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:37 PM IST

कांकेर में स्थित प्रयास बालक बालिका आवासीय विद्यालय में आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिसकी पूरी जानकारी प्रयास विद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट में जारी की गई है. इस परीक्षा में 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा.

Prayas Residential School Kanker
प्रयास आवासीय विद्यालय में एडमिशन का मौका

रायपुर : कांकेर में संचालित प्रयास बालक बालिका आवासीय विद्यालय में 29 मार्च तक कक्षा 9वीं में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है. 29 मार्च तक शैक्षणिक सत्र 2023-24 के एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.eklavya.cg.nic.in में जाकर आवेदन किया जा सकता है. बता दें कि 100 विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु यह चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें 50 बालक और 50 बालिकाओं का चयन किया जाएगा.



कब है एग्जाम का डेट : 30 मार्च को होने वाली चयन परीक्षा का समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा. वहीं 30 मार्च से 3 अप्रैल के बीच आवेदन में कोई भी गलती सुधारी जा सकती है. यदि जिले में कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस आवेदन को भरना चाहता है. तो वह सहायक आयुक्त आदिवासी विकास परियोजना, प्रशासक एकीकृत आदिवासी परियोजना कार्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर, मंडल संयोजक इसके अलावा जनपद पंचायत कार्यालय में संपर्क कर ज्यादा जानकारी ले सकता है.

नक्सली हिंसा से पीड़ित बच्चों के लिए विशेष सुविधा : खास बात ये है कि यदि कोई विद्यार्थी नक्सल हिंसा से प्रभावित है या उसके परिवार में कोई नक्सली घटना हुई है. तो उसे काफी सरलता से चयनित किया जा सकता है. जिसके लिए उसे आवश्यक है कि वह संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक से जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें. जिसके बाद उसकी पढ़ाई काफी अच्छे से होगी. लेकिन यदि कोई सामान्य बालक या बालिका है. तो उसे कक्षा आठवीं में प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में पास होना जरूरी है. तभी उसे प्रयास विद्यालय में कक्षा 9वीं में एडमिशन दिया जा सकेगा

ये भी पढ़ें- क्या है मुख्यमंत्री दाई दीदी मोबाइल क्लीनिक योजना

2010 में हुई थी प्रयास आवासीय विद्यालय की शुरुआत : गौरतलब है कि साल 2010 में राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में प्रथम प्रयास आवासीय विद्यालय का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया गया था. जहां साल 2012 में बालिकाओं के लिए भी अलग से आवासीय विद्यालय शुरू किया गया. इसी तरह बाद के वर्षों में राज्य के शेष चार संभागीय मुख्यालय बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर और जगदलपुर में भी प्रयास विद्यालय खोले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.