ETV Bharat / state

गोलबाजार में चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 5:16 PM IST

रायपुर के गोलबाजार थाना (Golbazar Police Station) में चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Accused of murder in gol bazaer raipur arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : गोलबाजार थाना(Golbazar Police Station) के पास सोमवार की रात चाकूबाजी का मामला सामने आया है. अस्पताल ले जाने के दौरान घायल युवक ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई थी. मंगलवार की सुबह मेराज कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है.

गोलबाजार थाना प्रभारी केके बाजपेई ने बताया कि गोल बाजार थाने के पीछे 2 युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने भोला तांडी की गर्दन पर चाकू से वार किया. लहूलुहान हालत में युवक थाने पहुंचा. जहां से पेट्रोलिंग पार्टी उसे इलाज के लिए मेकाहारा के लिए निकली. इस बीच युवक ने रास्ते पर ही दम तोड़ दिया.

कोरबा : घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

घायल हालत में पहुंचा था थाने

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात भोला तांडी देर रात अपने भाई के साथ स्टेशनरी की दुकान से वाईटनर और थिनर लेने आया था. जहां दुकान पर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक ने भोला तांडी का गला रेत दिया. जिसके बाद भोला अपनी जान बचाने के लिए घायल हालत में बीच बाजार से थाने तरफ की तरफ भागा. जो दुकानों के सीसीटीवी में भी कैद हुआ है.

आरोपी गिरफ्तार

मृतक युवक भोला तांडी कैलाशपुरी मारवाड़ी शमशान घाट के पास रहने वाला बताया जा रहा है. गोलबाजार थाना पुलिस टीम और साइबर टीम ने आरोपी की धरपकड़ के लिए घटना स्थल के आस-पास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. फुटेज के आधार पर पुलिस मंगलवार की सुबह आरोपी मेराज कुरैशी तक पहुंची. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.