ETV Bharat / state

AAP workers conference in Raipur: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का आप कार्यकर्ता सम्मेलन पर नहीं होगा असर !

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 12:34 AM IST

आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप ने देशभर में प्रदर्शन किया. सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई, बावजूद डिप्टी सीएम सिसोदिया को कोई राहत नहीं मिली है. एक ओर जहां आप के दिग्गज नेता जेल की सलाखों में है तो वहीं दूसरी ओर आप का एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है. यह सम्मेलन राजधानी रायपुर में होने जा रहा है.

AAP workers conference in Raipur
रायपुर में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

रायपुर में आप का कार्यकर्ता सम्मेलन

रायपुर: उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली, पंजाब फतह करने के बाद अब आप की निगाहें छत्तीसगढ़ में है. शायद यही वजह है कि पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे. उनके साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत कई दिग्गज सम्मेलन में जुटेंगे.



एक लाख भीड़ जुटाने का दावा: छतीसगढ़ में आम आदमी पार्टी भी अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का दावा है कि "5 मार्च को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. सभी संभाग और सभी जिले से हमारे कार्यकर्ता आएंगे. इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन फरवरी में होने वाला था, लेकिन किसी कारण से 5 मार्च को फाइनल किया गया है. सम्मेलन में हमारे कार्यकर्ता सीएम केजरीवाल से मुखातिब होंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ के लोगों की समस्यांए सुनेंगे."



केजरीवाल के आने का उत्साह: सीएम अरविंद केजरीवाल के छत्तीसगढ़ आने को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. आप के धमतरी जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर कहते हैं कि "धमतरी से लगभग 4 हजार लोग आ रहे हैं. बहुत समय बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रायपुर आ रहे हैं. लोगों में गजब का उत्साह है. हम गांव गांव जा रहे हैं. लोगों के बीच जा रहे हैं. तो लोग पूछ रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जी कहां पर आ रहे हैं."

धमतरी जिला अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर ने कहा कि "बताइए, लोग अपने से उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम के लिए. मुझे उम्मीद है कि धमतरी जिले से 4 से 5 हजार लोग आएंगे. बाकी पूरे प्रदेश से लाखों लोग रायपुर आने वाले हैं. उसकी जबरदस्त तैयारी चल रही है. क्योंकि पूरे देश में जिस प्रकार मोदी जी तानाशाही तरीके से काम कर रहे हैं. अब विकल्प के तौर पर लोगों के सामने अरविंद केजरीवाल है और छत्तीसगढ़ में जो माहौल है. उसमें अरविंद केजरीवाल आ रहे हैं. उम्मीद है छत्तीसगढ़ की जनता अरविंद केजरीवाल को हाथों-हाथ लेगी और आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ में अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी."


आगामी योजनाओं को लेकर की जाएगी चर्चा: आप आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि "5 तारीख को कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता आ रहे हैं. हमारे लाखों कार्यकर्ता आएंगे. दिल्ली से लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आ रहे हैं. हमारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक भी आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी गोपाल राय जी भी आएंगे, जो यहां के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का आने का पहले से तय नहीं था."

यह भी पढ़ें: Pen American Literary Award : पेन अमेरिकन लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित होंगे साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल

आप आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने बताया कि "हमने जिन जिन के नाम बताए उनका पहले से आना तय था.सम्मेलन को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. रायपुर में जोरा के पास गांव है, जहां पहले कांग्रेस का अधिवेशन के दौरान सभा हुआ था. इसी ग्राउंड में हम भी सम्मेलन कर रहे हैं. उसकी तैयारी हो रही है. कार्यकर्ता आपस में मीटिंग कर रहे हैं. हर एक गांव से जो हमारे कार्यकर्ता है. वह आएंगे. उसकी तैयारी चल रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.