ETV Bharat / state

रायपुर में होगा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Dec 4, 2022, 3:06 PM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस की संचालन समिति की अहम बैठक में शामिल हुए. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा गठित कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक है. इस बैठक में तय हुआ है कि, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में होगा.

दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग
दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंग

रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी 2023 में होगा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा "यह हमारे लिए ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा. कुछ ही देर में आईसीसी की स्टैंडिंग कमिटी में ऑफिशियल एलान किया जाएगा. कांग्रेस संगठन की सबसे बड़ी बैठक छत्तीसगढ़ में पहली बार होने जा रही है. तारीख संसद और विधानसभा के बजट सत्र की तिथियों को देखकर तय किया जाएगा. कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज रायपुर में जुटेंगे.

  • मुझे बताते हुए खुशी है कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85वां अधिवेशन रायपुर में फरवरी माह में होगा।

    यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण पल होगा।

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

10 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल: पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अधिवेशन में पूरे देश से कांग्रेसी पहुंचेंगे. हर राज्य की कांग्रेस कमेटी के बड़े नेता शामिल होंगे. इसके अलावा AICC के तमाम दिग्गज भी छत्तीसगढ़ पहुचेंगे. इसमें सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी जल्द ही इसकी तैयारियों को लेकर एक हाइ लेवल मीटिंग के बाद तरीखों का एलान करेगी. पिछली बार दिल्ली में आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में 12 हजार के आस पास लोग देशभर से पहुंचे थे. इस बार भी 10 हजार से अधिक कांग्रेस नेताओं के रायपुर पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: गुरुर नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का स्टे पर लगी रोक हटी, पार्षदों ने कसी कमर

रविवार को इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने प्रमुख संगठनात्मक मामलों पर चर्चा के अलावा अपने पूर्ण सत्र के कार्यक्रम और स्थान पर विचार-विमर्श किया. पार्टी आने वाले दिनों में बड़ा अधिवेशन करने जा रही है. बैठक में शामिल होने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, मीरा कुमार और अंबिका सोनी शामिल थे.

पी चिदम्बरम सिंह के पास बैठे बघेल: बैठक में आगे की तरफ पार्टी के अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी बैठीं थीं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीब पी चिदम्बरम और वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बैठे थे. बैठक के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के टॉप लीडर्स से प्रदेश के सियासी हालातों पर भी चर्चा की.

Last Updated :Dec 4, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.