ETV Bharat / state

कोरोना से छत्तीसगढ़ में मंगलवार को चार की मौत, दुर्ग में दो लोगों ने दम तोड़ा

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 11:01 PM IST

प्रदेश में बीते कई दिनों से कोरोना की वजह से मौतों का सिलसिला रुक गया था. लेकिन मंगलवार को 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जो चिंता की बात है.

Two people died in the fort
दुर्ग में दो लोगों ने दम तोड़ा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को कुल 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो लोगों की मौत दुर्ग में हुई है. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हो रही थी. लेकिन आज यहां 4 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है. यह आज बढ़कर 112 पहुंच गया.

Health Bulletin
हेल्थ बुलेटिन

जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

कोरोना से 4 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कुल 40 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 112 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आज 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जिसमें दुर्ग में 2 लोगों की और गरियाबंद और बिलासपुर में 1-1 की मौत हुई है.

प्रदेश के बिलासपुर और दुर्ग जिले में पिछले कई दिनों से संक्रमित मरीजों की संख्या कम थी. वहीं कोरोना से किसी की मौत भी नहीं हुई थी. लेकिन आज दुर्ग में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई है और बिलासपुर में 1 की मौत हुई है.

प्रदेश में बीते सप्ताह संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही

प्रदेश में बीते सप्ताह 3 अगस्त से 9 अगस्त के बीच कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.29 प्रतिशत रही है. इस दौरान प्रदेश भर में दो लाख 67 हजार 253 सैंपलों की जांच में 786 लोग संक्रमित पाए गए. पिछले सप्ताह 3 अगस्त को संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत, 4 अगस्त को 0.32 प्रतिशत, 5 अगस्त को 0.26 प्रतिशत, 6 अगस्त को 0.25 प्रतिशत, 7 अगस्त को 0.28 प्रतिशत, 8 अगस्त को 0.3 प्रतिशत और 9 अगस्त को 0.32 प्रतिशत रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.