ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग में 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 3 मजदूर सहित 2 साल का मासूम भी संक्रमित

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 7:11 PM IST

रायपुर के आरंग में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. रविवार को आरंग में कोरोना के 4 मामले आए हैं. जिसमें से एक 2 साल का मासूम और 3 मजदूर कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं.

4 cases of corona in Arang
आरंग में कोरोना के 4 मामले

रायपुर: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को रायपुर के आरंग विधानसभा में 4 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरंग के गुढ़ियारी पारा में 2 साल के मासूम और आरंग विकासखंड के ग्राम कोड़ापार क्वॉरेन्टाइन सेंटर के 3 मजदूरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.

रायपुर एम्स से लौटा था मासूम

आरंग नगर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है. बताया जा रहा है कि, मासूम का रायपुर एम्स में टीबी का इलाज चल रहा था. मासूम कुछ दिनों पहले एम्स से डिस्चार्ज होकर अपने घर आरंग लौटा था. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, मासूम को एम्स में ही कोरोना संक्रमण हुआ. अब कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने मरीज के घर को सील कर दिया है.

3 मजदूर क्वॉरेन्टाइन सेंटर से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

आरंग विकासखंड के ग्राम कोड़ापार के क्वॉरेन्टाइन सेंटर से 3 मजदूरों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद क्वॉरेन्टाइन सेंटर को सैनिटाइज किया जा रहा है.

आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य

कोरोना पॉजिटिव के मामले आने के बाद आरंग स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आ गई है. आसपास के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन करने का कार्य किया जा रहा है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. जरूरी काम के लिए ही घर से बाहर निकलने को कहा जा रहा है. सभी को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.