ETV Bharat / state

आरंग को मिली 3 करोड़ 36 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 5:56 PM IST

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया की पहल पर आरंग विकासखंड के एक बार फिर विकासकार्यों के लिए 3 करोड़ 36 लाख 28 हजार रुपये की सौगात मिली है. जिसके लिए 3 जुलाई को शिवकुमार डहरिया लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

Amount sanctioned for development works in Arang
आरंग में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत

रायपुर: आरंग विकासखंड के गांवों को विकासकार्यों के लिए एक बार फिर से करोड़ों की सौगात मिली है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया की पहल पर इन गांवों के विकास के लिए 3 करोड़ 36 लाख 28 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है.

नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया 3 जुलाई को इसके लिए लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इसमें करीब 2 करोड़ 40 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और 96 लाख रुपये के विकासकार्यों का लोकार्पण किया जाएगा.

महिला भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये

मंत्री शिवकुमार डहरिया आरंग विकासखंड के देवदा गांव में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के तहत 5 लाख रुपये की लागत से मंगल भवन और 5 लाख रुपये की लागत से प्राथमिक शाला में खेल मैदान समतलीकरण का भूमिपूजन करेंगे. वहीं कुकरा गांव में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित मंगल भवन और अहाता निर्माण का लोकार्पण करेंगे. साथ ही महिला भवन के लिए 14 लाख 50 हजार रुपये और 9 लाख 97 हजार की लागत की ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्या का भूमिपूजन करेंगे.

गौठान में पौधरोपण के लिए 3 लाख रुपये

मंत्री डहरिया इसी तरह नारा गांव में विधायक निधि से धीवर समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, मनरेगा के तहत धान मंडी में चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रुपये, गौठान में पौधरोपण के लिए 3 लाख रुपये, पशु शेड निर्माण के लिए 3 लाख रुपये, बकरी शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये और नया तालाब में पौधरोपण के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण

इसी प्रकार भानसोज गांव में मनरेगा के तहत धान मंडी में चबूतरा निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, खाद्य गोदाम निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और विधायक निधि से सिन्हा समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, स्कूल में रंगमंच निर्माण के लिए 2 लाख रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन करेंगे. इसके अलावा फरफौद गांव में 65 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे.

कई समाजों के भवन का लोकार्पण

परसकोल गांव में आंगनबाड़ी भवन के लिए 4 लाख 50 हजार रुपये, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, निषाद समाज भवन के लिए 5 लाख रुपये के विकास कार्योंं का लोकार्पण और मनरेगा के तहत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 9 लाख 97 हजार रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

धान चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रुपये

कोसरंगी गांव में विधायक निधि से साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये, यादव समाज सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये, बाजार चौक में रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख रुपये तथा अनुसूचित जाति प्राधिकरण से स्कूल में चबूतरा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रुपये के कार्योें का लोकार्पण और मनरेगा के तहत धान चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रुपये के विकासकार्य का भूमिपूजन करेंगे.

जल आर्वधन योजना के लिए 37 लाख 6 हजार रुपये

शिवकुमार डहरिया इसी प्रकार बनरसी गांव में विधायक निधि से पटेल समाज के लिए 2 रंगमंच और गांव में 2 सीसी रोड निर्माण के लिए 15 लाख 40 हजार रुपये के विकासकार्यों और रानीसागर गांव में नाबार्ड पोषित योजना मद से जल आर्वधन योजना के लिए 37 लाख 6 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

गौठान निर्माण के लिए 20 लाख रुपये

इसी तरह आरंग विकासखंड के खमतराई गांव में मनरेगा के तहत गौठान निर्माण के लिए 20 लाख रुपये, धान चबूतरा निर्माण के लिए 19 लाख 97 हजार रुपये साथ ही ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए 9 लाख 97 हजार रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.