ETV Bharat / state

कर्नाटक में बच्चों के लिए काल बना कोरोना, पिछले पांच दिनों में 242 मासूम संक्रमित

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 12:42 PM IST

बेंगलुरु में पिछले पांच दिनों में 242 बच्चे कोविड संक्रमित हुए हैं. इनमें 9 साल से कम के 106 और 9 से 19 साल के 136 बच्चे शामिल हैं. जबकि कुल 123 लड़कियां और 119 लड़के कोविड-19 संक्रमित हैं.

242-children-corona-infected-in-last-five-days-in-bengaluru-karnataka
कर्नाटक में बच्चे कोरोना संक्रमित

बेंगलुरु/रायपुर: कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते पांच दिनों (6 से 10 अगस्त) में 242 बच्चे कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं. यह आंकड़े बेंगलुरु की सिविक बॉडी बीबीएमपी की ओर से जारी किए गए हैं. कोविड पॉजीटिव 242 बच्चों में से 106 बच्चों की उम्र 9 साल से भी कम है. जबकि कोविड पॉजीटिव 136 बच्चों की उम्र 9 से 19 साल के बीच है. वहीं कुल 123 लड़कियां और 119 लड़के कोविड-19 संक्रमित हैं. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह चेतावनी दी है कि कोविड पॉजीटिव लोगों की यह संख्या बढ़ भी सकती है.

घर में ही बच्चों को रख करनी होगी निगरानी

इधर, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आना बाकी है. इससे पहले ही बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित बच्चों की यह संख्या चिंता योग्य है. हमें अपने बच्चों को घर में ही अपनी निगरानी में रखकर उनकी देखभाल करनी होगी. जब तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं उपलब्ध होती तब तक सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

कांग्रेस का ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट लॉक, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जताई नाराजगी

23 अगस्त से शुरू होनी है 9 से 12वीं तक की पढ़ाई

इधर, बेंगलुरु पुलिस ने शहर में लोगों की आवाजाही कम करने के लिए धारा 144 लगा दी है. वहीं सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक की पढ़ाई आगामी 23 अगस्त से शुरू करने का आदेश है. शिक्षा विभाग इसके लिए स्कूलों में व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.