ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के 230 एक्टिव मरीज, अबतक 16 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:59 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज (corona patient in chhattisgarh) अब कम हो रहे हैं. लेकिन प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) और डायबिटिज (diabetic patients) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है.

Dr. Bhimrao Ambedkar Hospital Raipur
डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज (corona patient in chhattisgarh) अब कम होते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन पोस्ट कोविड मरीज (post covid patient) अब अन्य बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. प्रदेश में डायबिटीज के मरीज (diabetic patients) लगातार बढ़ रहे हैं. इसके अलावा प्रदेश में ब्लैक फंगस (black fungus) के मामले भी देखे जा रहे हैं.

रायपुर एम्स में चल रहा मरीजों का इलाज

प्रदेश में अब तक 259 ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं. रायपुर एम्स (Raipur AIIMS) में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मरीज ब्लैक फंगस का इलाज (black fungus treatment) करा सकते हैं.

ब्लैक फंगस और कोरोना जैसी घातक बीमारियां लोगों के दिमाग को कितना कर रही प्रभावित ?

प्रदेश में ब्लैक फंगस के 230 एक्टिव मरीज

आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 259 ब्लैक फंगस के मरीज (black fungus patients) मिल चुके हैं. अब तक ब्लैक फंगस के 115 मरीजों का इलाज हो चुका है. जिसमें से 13 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. अब तक प्रदेश में 16 लोगों की ब्लैक फंगस से मौत (death from black fungus) हो चुकी है. फिलहाल प्रदेश में 230 ब्लैक फंगस के एक्टिव मरीज हैं. राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के जितने भी मरीज मिले हैं उनमें से किसी ने भी कोरोना का टीका नहीं कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.