ETV Bharat / state

स्कूल से पिकनिक गए 2 बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 9:39 AM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:39 AM IST

स्कूल से पिकनिक पर गए 2 बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे गुस्साए परिजनों ने शव बीच रास्ते में रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.

2 children died due to drowning in school picnic
चक्काजाम

रायपुर : स्कूल से पिकनिक पर गए दो बच्चों की महानदी में डूबने से मौत हो गई. मृतकों के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद गुस्साए परिजन और लोगों ने शव बीच सड़क पर रखकर चक्काजाम किया. वहीं स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

टाटीबंध के भारतमाता हॉयर सेकंडरी स्कूल में बच्चों को पिकनिक पर सिरपुर ले जाया गया था. जहां महानदी में डूबने से खुशदीप शंदू और अमन शुक्ला की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि 'बच्चों की मौत की सूचना उन्हें नहीं दी गई है और उनसे पूछे बिना शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाया जा रहा था, जिसे बच्चों के परिजनों ने रोक दिया. स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के गुस्साए परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.

पढ़ें :जांजगीर-चांपा: धान खरीदी से पहले, कंप्यूटर ऑपरेटर्स के तबादले
परिजनों ने मांग की है कि स्कूल प्रबंधन पर FIR दर्ज किया जाए साथ ही पिकनिक पर गई शिक्षकों और स्कूल प्रिंसिपल पर भी FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

Intro:भारत माता हॉयर सेकंड्री स्कूल टाटी बंद द्वारा बच्चो को सिरपुर पिकनीक पर ले जाया गया था जहाँ पर स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से दो बच्चो खुशदीप शन्दू और अमन शुक्ला की महानदी में डूबकर मौत हो गई
बच्चो की मौत से यहाँ पर पालको और पब्लिक में काफी रोष है पालको द्वारा बच्चो की लाश को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया गया पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा मौके में पहुच कर पालको को समझाने के बाद भी लोगो का गुस्सा शांत नही हुआ और पालको द्वारा स्कूल प्रबंधन के ऊपर fir करने एवं मुववाजा की मांग की गई पालको द्वारा स्कूल प्रबंधन के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाये एवं बच्चो की मौत के लिए जिम्मेदार स्कूल के प्रिंसपल और पिकनीक में गये शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की गई
Body:स्कूल प्रबंधन द्वारा सुरक्छा के कोई भी इंतजाम नही करना स्कूल प्रबंधन की लापरवाही दरर्षाता है पालको का कहना है कि पिकनीक में जाने से पहले स्कूल प्रबंधन द्वारा वहाँ के बारे में जानकारी नही ली गई पिकनीक वाली जगह पर पहले भी कई बार हादसा हो चुका है उसके बाद भी स्कूल की तरफ से लापरवाही बरती गई जिसका खमियाजा पालको को भुगतान करना पड़ा |
बाइट:
पंकज चंद्रा(एडीसनल एस पी)
प्रदीप शुक्ला (पालक(मृतक)Conclusion:
Last Updated : Dec 1, 2019, 10:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.