ETV Bharat / state

रायगढ़: ज्वेलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी, पुलिस पर उठ रहे सवाल

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:46 AM IST

रायगढ़ क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. इलाके में चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार रात चोरों ने घरघोड़ा के एक ज्वेलरी शॉप में हाथ साफ किया है.

Theft in jewellery shop
जेवलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी

रायगढ़: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. इसी के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. शुक्रवार रात घरघोड़ा के एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने हाथ साफ किया है. चोर दुकान की दीवार पर छेद कर अंदर गए और दुकान में रखे चांदी के सामान पार कर दिए. दुकान के संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जेवलरी दुकान की दीवार काटकर चोरी

जानकारी के मुताबिक घरघोडा मेन रोड के मां बंजारी ज्वेलर्स में कुछ अज्ञात आरोपियों ने चांदी के सामानों पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने तिजोरी में भी हाथ साफ करने की भी कोशिश की थी, जिसमें चोरों को सफलता नहीं मिली है. चोर दुकान में लगे 6 सीसीटीवी कैमरे में से 4 कैमरे उड़ा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के डिस्क को जब्त कर लिया है. त्योहारों के सीजन में बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पढ़ें: बिलासपुर: किराना व्यवसायी से लूटपाट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाएं

  • 19 अक्टूबर को कोरिया के घर में सेंधमारी कर 2 लाख 30 हजार रुपए पर चोरी
  • 18 अक्टूबर को सूरजपुर के खदानों में चोरी, 8 आरोपी गिरफ्तार
  • 16 अक्टूबर को जशपुर के स्टेट बैंक से 11 लाख की चोरी
  • 12 अक्टूबर को बलौदाबाजार के सूने मकान को चोरों ने बनाया शिकार, 10 लाख पार
  • 10 अक्टूबर को बलरामपुर के मंदिर में चोरी
  • 3 अक्टूबर को कोरबा में व्यापारी से 95 हजार की लूट
  • 30 सितंबर को जशपुर के बैंक में 11 लाख की चोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.