ETV Bharat / state

रायगढ़: सारंगढ़ के बाजार में अधिक कीमत में मिल रही यूरिया, किसानों में चिंता

author img

By

Published : Aug 20, 2020, 3:33 AM IST

रायगढ़ के सारंगढ़ के किसान यूरिया के बढ़ी कीमतों से परेशान हैं. किसानों का कहना है कि दुकानदार बिल भी नहीं दे रहे हैं. साथ ही निर्धारित कीमत से अधिक में खुलेआम यूरिया खाद बेच रहे हैं.

Urea getting higher price in Sarangarh
अधिक कीमत में मिल रही यूरिया

रायगढ़: सरकार ने प्रदेश में यूरिया खाद का समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है. लेकिन यूरिया की कीमत बाजार में आसमान छू रही है. जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. खरीफ फसल की बुआई खत्म होते ही बाजारों में यूरिया की कीमत आसमान छूने लगी है. यूरिया खुलेआम अधिक कीमत पर बेची जा रही है. सारंगढ़ के बाजारों में यूरिया की कीमत बढ़ी हुई है. यहां निर्धारित कीमत की अनदेखी की जा रही है.

पढ़ें: अंबिकापुर: यूरिया के लिए सड़क पर उतरे किसान

रासायनिक खाद विक्रेता मनमाने दाम पर यूरिया समेत अन्य खाद की बिक्री कर रहे हैं. सरकार ने यूरिया 50 किलोग्राम बैग की कुल कीमत 296 रूपए निर्धारित की है. 45 किलोग्राम बैग की कीमत 266.50 रुपए निर्धारित किया है. लेकिन सारंगढ बाजार में रासायनिक खाद विक्रेता 300 से 390 रुपए प्रति बैग कीमत में यूरिया बेच रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं. ऐसे में किसानों को अधिक राशि देकर खाद खरीदनी पड़ रही है.

पढ़ें: सहकारी समितियों में खत्म हुआ खाद, किसान महंगे दाम में ले रहे यूरिया

किसानों ने बताया बिल मांगने से दुकानदार बिल नहीं देने की बात कह रहे हैं. साथ ही आए दिन यूरिया के कीमत में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इलाके के सभी निजी दुकानों में यही हाल है. निर्धारित कीमत से अधिक में ही खाद बेचा जा रहा है. बता दें सारंगढ में 12 सोसायटी केंद्र हैं. लेकिन फिलहाल यूरिया की कमी बनी हुई है. सारंगढ़ सेवा सहकारी समिति सारंगढ़ के प्रबंधक ने कहा है कि जल्द इसकी आपूर्ति की जाएगी.

बता दें छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में यूरिया की कमी के कारण किसानों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था. सरगुजा जिले में यूरिया की किल्लत पिछले एक महीने से बनी हुई थी. रोज-रोज समितियों के चक्कर लगाकर थक चुके किसानों का आक्रोश इतना भड़क उठा कि उन्होंने यूरिया के लिए सड़क जाम कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.