ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हाथियों का उत्पात : दो महिलाओं को पटककर मार डाला, अभी भी जंगल में मौजूद

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 8:26 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:35 PM IST

रायगढ़ में हाथियों ने दो महिलाओं को मौत के घाट उतार (Elephants killed people in Raigarh) दिया.

Orgy of elephants in Raigarh
रायगढ़ में हाथियों का तांडव

रायगढ़ : रायगढ़ के धर्मजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज (Kapu Range of Dharamjaygarh Forest Division) के चिखला पानी और छाता सराई में एक बार फिर हाथियों ने उत्पात मचाया है. मंगलवार रात हाथियों ने दो लोगों को मार डाला. घटना की सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा. फिलहाल वन विभाग की टीम मामले की छानबीन मृतकों और हाथियों की जानकारी ले रही है.

ये है पूरा मामला

धर्मजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज अंतर्गत चिखला पानी और छाता सराई ग्राम में हांथियों ने कोहराम मचा दिया है. हाथियों ने दो महिलाओं की जान ले ली है. फिलहाल सूचना पर वन अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे भारत में लोकप्रिय हुआ गोबर का ब्रीफकेस, जानिए सबसे पहले किसने बनाई ये चीज ?

दो महिलाओं को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक कापू रेंज के वन ग्राम चिखला पानी और छाता सराई में बीती रात हाथी ने बुजुर्ग महिला को पटक-पटक मार डाला. जब मोहल्ले को लोगों ने चीख-पुकार की तो हाथी वहां से भाग गया. फिर हाथियों का समूह कुछ ही दूर छाता सराई ग्राम की ओर चला गया. वहां भी हाथी एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद हाथी आगे घने जंगल की ओर चले गए. सुबह जब इस भयावह घटना की जानकारी वन विभाग को हुई तो अविलंब वन अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे की कार्यवाही की गई. बताया जा रहा है कि ये हाथी वर्तमान में वहीं आस-पास के जंगल में विचरण कर रहे हैं. इससे लोगों में दहशत है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.