ETV Bharat / state

रायगढ़ के हर ब्लॉक में बनेगा कोविड-19 केयर सेंटर, प्रशासन ने की सहयोग की अपील

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 5:21 PM IST

त्योहारी सीजन में लोग बड़ी संख्या में खरीदी करने के लिए बाजार में निकले थे. साथ ही कहीं-कहीं लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन भी किया. जिसके बाद अब कोरोना भी अपना असर दिखा रहा है.

Covid 19 Care Center in raigarh
रायगढ़ में बनेगा कोविड 19 केयर सेंटर

रायगढ़: नवंबर महीने के शुरुआत से ही त्योहारों का पर्व रहा. सभी ने बढ़-चढ़कर बाजारों में खरीदारी की. ऐसे में ज्यादातर लोगों के चेहरे से मास्क गायब दिखे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग गायब रही. ऐसे में कोरोना भी अपना असर दिखा रहा है. रायगढ़ जिले में बीते 3 दिन के तुलनात्मक आंकड़े की बात करें तो हर दिन यहां करीब 250 नए मरीज मिल रहे हैं. मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब हर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी कर रहा है. जहां पर एसिम्पटोमेटिक (बिना लक्षण वाले मरीज) मरीजों को रखा जाएगा और उनका इलाज किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय दानदाता और लोगों से ही सहयोग के लिए प्रशासन आग्रह कर रहा है.

रायगढ़ में बनेगा कोविड 19 केयर सेंटर

रायगढ़ की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. प्रदेश में भले ही मरीजों की संख्या कम हो रही हो, लेकिन रायगढ़ में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. 14, 15 और 16 नवंबर के दौरान मरीजों की संख्या की बात करें तो जिलों में 240, 244 और 249 मरीज मिले हैं. इस तरह से रोजाना करीब 250 के मरीज मिल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर लक्षण वाले मरीज हैं जो सांस से संबंधित कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. कोरोना का संक्रमण उनके लिए ज्यादा नुकसानदायक है. क्योंकि कोरोना फेफड़े को प्रभावित कर रहा है और इसी वजह से लोगों की जान भी जा रही है.

जशपुर: कोरोना टेस्ट के लिए गांव गए स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, पुलिस से भी मारपीट

स्थानीय लोगों से सहयोग की मांग

रायगढ़ में सारंगढ़, केआईटी कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तर के मातृ शिशु अस्पताल में अभी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें सारंगढ़ के सीपीएम कॉलेज और केआईटी कॉलेज में एसिंप्टोमेटिक मरीजों का इलाज चल रहा है. अब हर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर खोला जाएगा. इसके लिए प्रशासन स्थानीय लोगों से मरीजों के खाने-पीने और उनके रहने की व्यवस्था करने की अपील कर रहा है. इसके साथ ही वहां पर रहने वाले मरीजों के इलाज के लिए सभी ब्लॉक के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदारी लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.