ETV Bharat / state

रायगढ़: SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट, बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 11:03 PM IST

13-lakh-robbed-from-sbi-cash-van-driver-shot-dead-raigarh
SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट

रायगढ़ में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर की हत्या कर लुटेरों ने 13 लाख लूट लिए. आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

रायगढ़: जिले के कोतरा रोड थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात हुई है. दो बाइक सवार बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कैश वैन ड्राइवर और गनमैन को गोली मारकर 13 लाख रुपए लूट लिए. सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है. आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस ने तेज कर दी है.

SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट

रायगढ़: नशे और घरेलू विवाद से तंग आकर पत्नी ने की पति की हत्या, थाने में किया सरेंडर

किरोड़ीमल नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार सुबह गार्ड और कर्मचारी एटीएम में पैसे डालने पहुंचे थे. जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने 4 राउंड फायर किया. गोलीबारी में वैन चालक की मौत हो गई है और गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. गार्ड को प्राथमिक उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

बदमाशों ने ड्राइवर और गार्ड को मारी गोली

खैरागढ़ में लॉकडाउन से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से लगाई गुहार

जिले की पहली घटना

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले आरोपियों ने डराने के लिए फायरिंग की फिर बाद में ड्राइवर और गार्ड पर गोली दाग दी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिले में यह पहला मामला है जब दिनदहाड़े गोली मारकर किसी बैंक की कैश वैन लूट ली गई हो.

13 lakh robbed from SBI cash van driver shot dead raigarh
ड्राइवर और गनमैन को मारी गोली

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी

मामले में रायगढ़ एएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि दो नाकाबपोश SBI एटीएम के पास पहुंचे, जो अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. नाकाबपोशों ने पहले ड्राइवर को गोली मारी, इसके बाद गार्ड को भी मारने की कोशिश की, लेकिन गार्ड वहां से घटना स्ठल से भागकर सैलून के अंदर चला गया. बदमाशों ने मौका पाकर एटीएम के अंदर भी फायरिंग की, लेकिन वहां किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन वैन चालक को गोली मारकर तकरीबन 13 लाख रूपये लेकर रफूचक्कर हो गए. इतना ही नहीं आरोपी भागते वक्त गन को लहराते हुए जा रहे हैं, जो CCTV कैमरे में साफ-साफ नजर आ रहा है. एएसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को तलाश रही है.

13 lakh robbed from SBI cash van
SBI की कैश वैन से 13 लाख की लूट
Last Updated :Jul 3, 2020, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.