ETV Bharat / state

नारायणपुर के अबूझमाड़ में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:56 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 4:48 PM IST

अबूझमाड़ में ग्रामीण लगातार धर्मांतरण का विरोध (Protest against conversion in Abujhmad) कर रहे हैं. आकाबेड़ा में दस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की जनसभा (Villagers' rally) चौथे दिन भी जारी रही. गुरुवार को ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा .

Villagers movement against conversion in Abujhmad
अबूझमाड़ में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन

नारायणपुरः अबूझमाड़ में धर्मांतरण का विरोध (Protest against conversion in Abujhmad) नहीं थम रहा है. अबूझमाड़ क्षेत्र से ईसाई समर्थकों के बहिष्कार को लेकर आकाबेड़ा में पांच परगना क्षेत्र और दस पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों की जनसभा चौथे दिन भी जारी रही. गुरुवार को दर्जनों ग्रामीण मुख्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अबूझमाड़ क्षेत्र से ईसाई और उनके समर्थकों को आदिवासी आरक्षण से वंचित करने की मांग की.

अबूझमाड़ में धर्मांतरण के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन

मुंगेली में IAS अफसर पर महिला जिला पंचायत सदस्य ने उठाई चप्पल ?


आकाबेड़ा में 10 पंचायत के ग्रामीण हैं शामिल
अबूझमाड़ के आकाबेड़ा में ग्राम पंचायत धुरबेड़ा, कुतुल, पदमकोट, कच्चापाल, कस्तूरमेटा, कलमानार, नेडनार, घमंडी, झारावाही और मंडाली पंचायत के ग्रामीणों का धर्मांतरण के विरोध में प्रदर्शन जारी है. वह आकाबेड़ा में डटे हुए हैं. बीते दिनों आलनार के एक युवक को ईसाई मिशनरी युवकों के द्वारा रात 11 बजे घर मे जाकर बुरी तरह से सिर पर वार कर जख्मी किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि युवक धर्मांतरण का विरोध और ईसाई मिशनरियों का विरोध करता था.

इसलिए युवक को कुल्हाड़ी से सिर पर वार किया गया. जिस पर सभी ग्रामीणों ने दुख जताया और फैसला लिया कि अब किसी भी सूरत में ईसाई मिशनरियों को आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. क्योंकि ईसाई धर्म अपना चुके ग्रामीणों को अब आदिवासी लाभ से वंचित किया जाना चाहिए या वापस अपने धर्म मे शामिल होंगे तो ही जनसभा समाप्त होगी. ग्रामीणों ने बताया कि हमारे अबूझमाड़ क्षेत्र में ईसाई समर्थकों को कई बार ग्रामसभा रखकर उन्हें धर्मांतरण न करने के लिए समझाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई धर्म प्रचारक हमारे ग्रामीणों को कई प्रकार के प्रलोभन देते हैं. गुमराह कर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है.


Chhattisgarh urban body elections 2021: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, भिलाई, चरौदा और रिसाली नगर निगम पर कब्जा


धर्म परिवर्तन से आदिवासी रीति-रिवाज और संस्कृति को खतरा
आदिवासी अपनी परंपरा, संस्कृति और रीति-रिवाज को बरकरार रखने के लिए सदियों से प्रतिबद्ध है. अभी अबूझमाड़ क्षेत्र में तेजी से धर्मांतरण को देखते हुए अबूझमाड़ के ग्रामीण विरोध में लामबंद हैं. आदिवासियों का कहना है कि अबूझमाड़िया में अपनी रीति-रिवाज, देवी-देवताओं और संस्कृति को धर्मांतरण से नुकसान होगा. यह वही ग्रामीण हैं जो अपने परंपरा का निर्वाहन सालों से पीढ़ी दर पीढ़ी करते आ रहे हैं.

ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्ट्रेट में तहसीलदार को दिया. जिसमें उल्लेख था कि शासन-प्रशासन को अबूझमाड़ में तेजी से हो रहे धर्मांतरण को ग्रामीणों के द्वारा कई बार अवगत कराया गया है. परंतु प्रशासन के द्वारा धर्मांतरण को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिस पर अबूझमाड़ के 10 पंचायत के ग्रामीणों ने दिनांक 21 एवं 22 दिसंबर को ग्राम सभा बैठक आयोजित की और अबूझमाड़ से समस्त ईसाई प्रचारक एवं समर्थकों का पूरे अबूझमाड़ क्षेत्र से बहिष्कार करने का फैसला लिया.

Last Updated :Dec 24, 2021, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.