ETV Bharat / state

Chhattisgarh Assembly Election 2023: नारायणपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक सहित चार कांग्रेसियों ने ठोकी दावेदारी

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 11:27 PM IST

Chhattisgarh Assembly Election 2023:नारायणपुर विधायक सहित चार कांग्रेस नेताओं ने नारायणपुर विधानसभा सीट से दावेादरी पेश की है. रविवार को सभी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के पास आवेदन पेश किया है.

Congress workers presented the claim
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेश की दावेदारी

नारायणपुर विधानसभा सीट पर दावेदारी

नारायणपुर: नारायणपुर विधानसभा सीट पर चार नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है. यहां के वर्तमान विधायक चंदन कश्यप के साथ सोनारपाल की सरपंच श्याम कुमारी धुर्वे, देवनाथ उसेंडी और नीलय कश्यप ने दावेदारी ठोकी है. सभी कांगेसियों ने अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नारायणपुर के पास आवेदन दिया है. बता दें कि 17 अगस्त से 22 अगस्त तक कांग्रेस नेताओं को अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी है. इसके बाद कांग्रेस के बड़े नेता ये तय करेंगे कि किसे प्रत्याशी बनाना है.

पार्टी तय करेगी किसे मिलेगा टिकट: इस बारे में नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि, "मैंने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन के पास आवेदन पेश किया है. ये आवेदन संगठन के माध्यम से ऊपर तक पहुंचेगा. सरकार ने जो कहा था वो करके दिखाया है. जो घोषणा किए थे, उन घोषणाओं पर अमल किया है. पार्टी तय करेगी, किसे टिकट देना है किसे नहीं देना है."

Congress MLA KK Dhruv: हाईप्रोफाइल सीट पर मरवाही पर कांग्रेस विधायक केके ध्रुव ने उम्मीदवारी के लिए पेश की दावेदारी
IAS Geneviva Kindo Join Congress: रिटायर्ड आईएएस जिनेविवा किंडो कांग्रेस में शामिल, जशपुर से कर सकती हैं दावेदारी !
Raipur: छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ पर रायपुर से दिल्ली तक सियासी पारा हाई, मरकाम की जगह किसे मिलेगी कमान

22 अगस्त तक जमा होंगे आवेदन: वहीं, दूसरी दावेदार श्याम कुमारी धुर्वे ने कहा कि "नारायणपुर विधानसभा सीट से 70 साल से किसी महिला को प्राथमिकता नहीं दी गई है. मैं महिला होने के नाते योग्यता रखती हूं. सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करने के उद्देश्य से और सभी कार्यकर्ताओं के समर्थन में दावेदारी कर रही हूं."

इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्ष रवि देवांगन ने बताया कि, "छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 17 अगस्त से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों से आवेदन मंगाए गए हैं. अब तक 4 लोगों ने आवेदन दिया है. तय सीमा तक जितने आवेदन आएंगे स्वीकार किए जाएंगे."

बता दें कि नारायणपुर विधानसभा से विधायक चंदन कश्यप पहली बार साल 2013 में चुनाव लड़े हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बाद में साल 2018 में फिर पार्टी ने उनपर विश्वास किया. 2018 में चंदन कश्यप ने जीत हासिल की.

Last Updated :Aug 20, 2023, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.