ETV Bharat / state

नारायणपुर: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 2:05 AM IST

Updated : Jul 13, 2020, 9:24 AM IST

Protest of Aam Aadmi Party
प्रदर्शन करते आप कार्यकर्ता

शिक्षकों की नियुक्ति और प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक भूपेश सरकार इन मांगों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं देती, तब तक इनका ये प्रदर्शन जारी रहेगा.

नारायणपुर: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के मंडली चौक पर 14 हजार 580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति और प्रदेश के सभी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती को लेकर रविवार को शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया.

आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग के नेतृत्व में रविवार को प्रदर्शन किया गया. नरेंद्र नाग ने कहा कि सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के दस्तावेजों के सत्यापन कार्य को 6 महीने पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी पात्र-अपात्र सूची नहीं निकाली गई है और न तो अब तक उन्हें नियुक्ति ही मिल पाई है.

कोरबा: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन

अनशन पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष

नरेंद्र नाग ने बताया कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया. जिसके कारण वो 3 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठ गए. 7 जुलाई को प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल भी कोमल हुपेंडी के साथ आमरण अनशन पर बैठ गए. इस दौरान शनिवार को उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने भी कोमल हुपेंडी के आमरण अनशन के समर्थन में बीते 6 जुलाई को 1 दिन का उपवास कर प्रदर्शन किया था.

जारी रहेगा प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रदेश में 14 हजार 580 चयनित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाए. साथ ही सभी विभागों में रिक्त पदों को जल्द भरा जाए. इस पर सरकार एक श्वेत पत्र जारी करे और प्रदेश के युवाओं को बताए कि इन विभागों में इतनी वेकैंसी खाली है और तय सीमा में ये रिक्त पद भर दिए जाएंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक सरकार से इन दो मुद्दों पर लिखित में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक उनका ये अनशन और आंदोलन जारी रहेगा.

Last Updated :Jul 13, 2020, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.