ETV Bharat / state

Villagers Of Abujhmad Threat To Boycott Elections : अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी धमकी, प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 5:10 PM IST

Villagers Of Abujhmad Threat To Boycott Elections नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है. ये ग्रामीण पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे हैं.ग्रामीण मूल पेसा कानून लागू करने, वन संरक्षण अधिनियम 2022 और सुरक्षा बलों के नए कैंपों को बंद करने की मांग लंबे अरसे से कर रहे हैं.

Villagers Of Abujhmad Threat To Boycott Elections
अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी धमकी

नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले अबूझमाड़ के ग्रामीणों ने वोट ना देने की बात कही है.ग्रामीण पिछले 10 महीने से अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर खुले आसमान के नीचे प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक ग्रामीणों की मांगों पर विचार नहीं किया गया है.इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक, जिला प्रशासन समेत अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है.लेकिन अभी तक ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई.

क्यों ग्रामीण कर रहे हैं विरोध ? : अबूझमाड़ के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 महीने से खुले आसमान के नीचे जंगलों के बीच अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें मूल पेशा कानून लागू करने , वन संरक्षण अधिनियम 2022 और नवीन प्रस्तावित कैंप के प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की गई है. कई बार जिला मुख्यालय में हजारों ग्रामीणों के साथ जाकर ज्ञापन भी दिया गया.लेकिन अबूझमाड़ के ग्रामीणों की मांगों को सुनने और विचार करने का समय सरकार के पास नही है. तो फिर क्यों मतदान करके सरकार बनाए.

''आगामी विधानसभा चुनाव में अबूझमाड़ का एक भी मतदाता मतदान नहीं करेगा और हमारा चुनाव बहिष्कार रहेगा. ऐसी सरकार को वोट देकर क्या करेंगे जो हमारी मांगों बातों को नहीं रख पा रही. ऐसी सरकार को हम अबूझमाड़ के लोग वोट ही नहीं करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे".रमेश गोटा, ग्रामीण अबूझमाड़

Bhupesh Baghel VS Vijay Baghel: हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग ! क्या पाटन में इतिहास दोहरा पाएंगे विजय बघेल ?
Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, हाई प्रोफाइल सीट पर चाचा भतीजे में जंग !
Chhattisgarh Election 2023 : डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर को बीजेपी से टिकट, कांग्रेस छोड़कर थामा था बीजेपी का दामन


आपको बता दें कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के इरकभट्टी , तोयामेटा, ढोंडरीबेड़ा और ओरछा के नदीपारा में अबूझमाड़ के ग्रामीण अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अक्टूबर 2022 से धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आंदोलन के बीच सभी लोगों से चुनाव के दौरान मतदान करने की अपील की है.

''चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र का त्यौहार है संविधान में सभी को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार हैं, जिला प्रशासन सभी से अपील करता है कि अपने मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग करें''- अजीत वसंत कलेक्टर नारायणपुर

आपको बता दें कि 10 महीने से सारे कामकाज और अपना घर छोड़कर अबूझमाड़ के ग्रामीण मांगों के पूरा होने के इंतजार में हैं. लेकिन आज तक इनकी मांगों को सुनने इनके धरना स्थल तक कोई जिम्मेदार नहीं आया. ना ही कोई जनप्रतिनिधि और ना ही प्रशासन ने इस मामले में पहल की है.जिसे लेकर अब ग्रामीण गुस्से में हैं. ग्रामीणों ने एक स्वर में चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.