ETV Bharat / state

नारायणपुर: एक दिन के लिए बेनूर थाना की प्रभारी बनीं महिमा कोर्राम

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:24 PM IST

mahima korram appointed thana in charge of benur police station
महिमा बनी एक दिन की टीआई

नारायणपुर में महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाया जा रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को बेनूर थाना प्रभारी मनोज बंजारे ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली छात्रा महिमा कोर्राम को एक दिन के लिए बेनूर थाना का थाना प्रभारी बनाया.

नारायणपुर: जिले में महिला सुरक्षा जागरुकता सप्ताह चलाया जा रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत 8 मार्च से हुई. जिसका समापन 14 मार्च को होगा. शुक्रवार को बेनूर थाना प्रभारी मनोज बंजारे ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूली छात्रा महिमा कोर्राम को एक दिन के लिए बेनूर थाना का थाना प्रभारी बनाया. इस दौरान उपस्थित महिलाओं को जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी भी दी गई.

महिला सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम

बेनूर थाने में महिमा कोर्राम को थाना प्रभारी बनाया गया. इससे महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी और पुलिस प्रशासन का संदेश जनता तक जाएगा. एक दिन की TI बनने के बाद छात्रा ने कहा कि आगे अच्छी पढ़ाई करके वे TI या उससे भी बड़ी अधिकारी बनना चाहती हैं.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस ने किया कार्यक्रम

अपराध के बारे में दी गई जानकारी

जागरुकता कार्यक्रम में पुलिस विभाग की DSP उन्नति ठाकुर और DSP नेहा वर्मा ने महिलाओं से संबंधित अपराध जैसे मानव तस्करी, छेड़खानी के खिलाफ लोगों को जागरुक किया. इसके अलावा महिलाओं को कई और विषयों पर जानकारी दी गई.

महिलाओं और बालिकाओं को दिखाई गई फिल्म

कार्यक्रम में नव संचार संस्था ने बच्चों को भी आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में जानकारी दी. महिलाओं और बालिकाओं को पुलिस मुख्यालय से मिली एक लघु फिल्म दिखाई गई. साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.