ETV Bharat / state

ANM कविता जो बन गई नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों की 'डॉक्टर दीदी'

author img

By

Published : May 13, 2021, 8:40 PM IST

बस्तर का अबूझमाड़ जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जाटलूर में 30 वर्षीय ANM कविता पात्र पिछले 8 साल से सेवा दे रही हैं. कविता रोजाना 35 से 40 किलोमीटर घने जंगल, नदी, पहाड़ी और पथरीले रास्तों को पार कर गांव तक पहुंचती है. इन सभी मुसीबतों का सामना करते हुए कविता ग्रामीणों की सेवा में लगी हुई.

anm kavita of narayanpur
डॉक्टर दीदी की कहानी

नारायणपुर: आधुनिकता से दूर अबूझमाड़ के जाटलूर में पदस्थ ANM कविता यहां के ग्रामीणों के लिए 'देवी' से कम नहीं हैं. अबूझमाड़ के जंगल जहां सूरज की रोशनी भी जमीन तक नहीं पहुंचती. जंगली जानवर का खतरा और नक्सलियों का अकाट्य गढ़. यहीं अबूझमाड़ की पहचान रही है, लेकिन इस जंगल के अंदर भी बसता है जीवन, बसी है सभ्यताएं, बरसों से स्थापित गांव, जल जंगल और जमीन को पूजने वाले लोग. ANM कविता 8 साल से इन आदिवासी ग्रामीणों की सेवा कर रही है. जो रोज अंदरुनी गांवों तक कांधे में मेडिकल कीट तो कभी वैक्सीनेशन बॉक्स लेकर पहुंचती है. कविता ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाने पूरी जी जान से लगी हुई है. ग्रामीणों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है.

नक्सलियों के गढ़ में ग्रामीणों की 'डॉक्टर दीदी'

जान का खतरा फिर भी पैदल पहुंच रहीं अबूझमाड़

नारायणपुर जिले का ओरछा ब्लॉक अबूझमाड़ का वह इलाका है जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इस इलाके में आए दिन नक्सली अपनी गतिविधियों से दहशत का माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. धुर नक्सल प्रभावित गांव जाटलूर में मानवता की अलख जला रही 30 वर्षीय कविता पात्र अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए अलग पहचान रखती है. ग्रामीण उन्हें डॉक्टर दीदी कहते हैं. जाटलूर के गांवो तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं है. संचार के साधनों के बारे में सोचना तो दूर की बात है. कुछ दिन पहले इसी इलाके में पंचायत सचिव हरक चौधरी को वैक्सीनेशन शिविर से लौटते वक्त नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है. नक्सलियों के प्रभाव वाले इस इलाके में विकास कार्य नहीं के बराबर हुए हैं. यहां राजस्व सर्वे के लिए कई बार प्रयास किए गए, लेकिन नक्सलियों की आतंक की वजह से अमला गांव की दहलीज में कदम नहीं रख पाया है.

anm kavita of narayanpur
ग्रामीणों की कोरोना जांच

International Nurse Day: मिलिए कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की डिलीवरी कराने वाली नर्स अनीता लकड़ा से

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक नहीं ग्रामीण

एएनएम कविता पात्र नारायणपुर की रहने वाली हैं. जो पिछले आठ सालों से अबूझमाड़ के ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं दे रही हैं. वह जाटलूर सहित पदमेटा, रासमेटा, कारंगुल, मरूमवाड़ा, बोटेर, डूडी मरका और लंका गांवों के दस हजार से ज्यादा ग्रामीणों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचा चुकी हैं. अबूझमाड़ के ग्रामीण कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूक नहीं हैं. इसके बारे में उन्हें समझाना पड़ता है. उसके बाद वह टीकाकरण के लिए तैयार होते हैं. ओरछा विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएन बनपुरिया के मार्गदर्शन में लगातार स्वास्थ्य टीम दुर्गम इलाकों में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं. एएनएम कविता इस टीम की महत्तवपूर्ण कड़ी है.

anm kavita of narayanpur
ANM कविता

ओरछा से लंका पहुंचने में लगते हैं दो से तीन दिन

कविता कहती हैं कि गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों की मदद मिल जाती है. जिससे हमें और अधिक ऊर्जा के साथ काम करने में आनंद मिलता है. कविता पात्र बताती है कि ओरछा ब्लॉक के लंका गांव तक पहुंचने के लिए दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों से होकर भैरमगढ़ मार्ग से एक दिन में पहुंच सकते हैं. वहीं यदि ओरछा से लंका पहुंचना है तो दो से तीन दिन लगता है. इसलिए कई बार दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों से होकर पहुंचना पड़ता है.

anm kavita of narayanpur
गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम

वर्ल्ड नर्स डे: कलेक्टर ने कोरोना फाइटर्स का जताया आभार, सब ने गाया 'हम होंगे कामयाब'

जंगल, नदी, पहाड़ी और पथरीले रास्तों को पार करना होता है

जिला मुख्यालय से जाटलूर 92 किलोमीटर है. जाटलूर सहित अन्य गांवों तक पहुंचने के लिए नदी-नाले, घने जंगल, पहाड़ी, पथरीले रास्तों से होकर जाना पड़ता है. जाटलूर से प्रत्येक गांव की दूरी 20 से 25 किलोमीटर है. ऐसे में डिलीवरी और बच्चों को टीका लगाने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं को इमरजेंसी के समय वहीं उचित इलाज मुहैया कराने की कोशिश होती है. ज्यादा गंभीर मरीजों को कावड़ के सहारे ओरछा मुख्यालय तक ग्रामीणों की मदद से बड़ी कठिनाइयों का पहुंचाया जाता है. इन सभी मुसीबतों का सामना करते हुए कविता पात्र ग्रामीणों की सेवा में लगी हुई. कविता कहती है कि काम के दौरान ग्रामीणों का जो प्यार उन्हें मिलता है, उससे उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाती है.

anm kavita of narayanpur
नाले को पार करती ANM कविता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.