ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए अच्छी खबर: खोला गया अचानकमार टाइगर रिजर्व

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:54 PM IST

Achanakmar Tiger Reserve
अचानकमार टाइगर रिजर्व

Achanakmar Tiger Reserve छत्तीसगढ़ के साथ साथ देश के पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है. मुंगेली में स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. बारिश के मौसम को देखते हुए 30 जून को अचानकमार टाइगर रिजर्व को बंद किया गया था. अब फिर से एटीआर का गेट सैलानियों के लिए खुलने से यह इलाका फिर से गुलजार होगा.Achanakmar Tiger Reserve opened for tourists

मुंगेली: छत्तीसगढ़ से वन्य प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है Achanakmar Tiger Reserve. लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व में शुमार अचानकमार टाइगर रिजर्व एक बार फिर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ऐसे में पर्यटक अब अचानकमार टाइगर रिजर्व का दीदार कर सकेंगे. लगभग 4 महीने बाद गेट के खुलने से अब पर्यटक फिर से एटीआर की सैर कर जंगल और यहां रहने वाले जंगली जानवरों का दीदार कर सकेंगे.ATR open for tourists

अचानकमार टाइगर रिजर्व

मानसून में हर वर्ष बंद होता है अचानकमार टाइगर रिजर्व :छत्तीसगढ़ का सबसे बड़े टाइगर रिजर्व अचानकमार टाइगर रिजर्व 30 जून की शाम से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था. इस दौरान पर्यटक अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया की सैर 4 माह तक नही कर सके थे. बंद करने की यह प्रक्रिया हर वर्ष मानसून के मौसम में की जाती है. जंगली जानवरों के लिए मानसून का समय प्रजनन काल का समय माना जाता है Achanakmar Tiger Reserve opened for tourists. ऐसे में इस दौरान जंगली जानवरों को किसी तरह की परेशानी न हो इसको मद्देनजर रखते हुए जंगल के अंदर सफारी हर वर्ष बरसात में बंद कर दी जाती है. tourism in chhattisgarh

ये भी पढ़ें: Wood smuggling in Marwahi : ATR में फिल्मी अंदाज में लकड़ी तस्करी, डिप्टी रेंजर और बीट गार्ड पर आरोप

एटीआर में महिला गार्ड की भी हुई तैनाती :एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि "हर वर्ष एटीआर 3 माह के लिए बंद होता है लेकिन इस वर्ष अक्टूबर माह में हुई भारी बारिश के चलते एटीआर के कोर एरिया को पर्यटकों के लिए नहीं खोला जा सका था. लिहाजा इस बार एक महीने देर से, नवंबर माह में एटीआर का गेट पर्यटकों के लिए खोला गया है. डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां कई परिवर्तन किए गए हैं. खास तौर पर यहां घूमने आने वाले महिला पर्यटकों के लिए महिला गाइड्स की तैनाती भी की गई है".tourists in mungeli

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.