ETV Bharat / state

केल्हारी का KILLER HUSBAND, सजा से बचने बनाया था ये प्लान

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 29, 2023, 4:32 PM IST

Killer Husband Arrested in kelhari
पति ने मौत होने तक दबाए रखा पत्नी का गला

Killer Husband Arrested In Kelhari मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में पुलिस ने महिला की मौत के बाद उसके पति को गिरफ्तार किया है.आरोपी पति ने ही पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह किया था. Manendragarh Chirmiri Bharatpur



मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : केल्हारी थाना क्षेत्र में हुई महिला की मौत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया है.जिसने पहले पुलिस को गुमराह किया था.आपको बता दें कि केल्हारी थाना क्षेत्र के तिलोखन गांव में एक महिला की मौत होने की जानकारी उसके पति ने 22 नवंबर को दी थी. पति के मुताबिक जब वो घर आया तो उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़ी थी.पुलिस ने पति के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया.इसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.जहां पूरे मामले का रुख बदल गया.

क्या था मामला ? : 22 नवंबर को तिलोखन गांव में रहने वाली सोमवती की मौत हुई थी. पति मंगलू पनिका ने थाने में पत्नी की मौत की जानकारी दी.जब डॉक्टरों ने शव का परीक्षण किया तो पाया कि मौत गला दबाने से हुई है. पति ने जब जानकारी दी कि वो घर पर था,उसी समय के आसपास मौत होने की पुष्टि हुई.इसके बाद पुलिस ने 27 नवंबर को मामला पंजीबद्ध करके जांच शुरु की.पुलिस ने साक्ष्य जुटाने के बाद मृतिका के पति मंगलू पनिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की.सबूत सामने रखने पर मंगलू टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.

क्यों की थी हत्या ? : आरोपी मंगलू ने बयान में बताया कि 21 नवम्बर 2023 की रात करीब 8.30 बजे वह बस चला कर वापस घर आया. उस दौरान सोमवती शराब के नशे में धुत दी.जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद में सोमवती ने गुस्से में मंगलू को झापड़ मार दिया.जवाब में मंगलू ने भी सोमवती की पिटाई की.पिटाई के बाद भी सोमवती शांत नहीं हुई और ज्यादा गाली गलौज करने लगी.इसके बाद मंगलू ने पहले जींस के कपड़े से सोमवती का गला दबाया.लेकिन मौत नहीं होने पर उसने अपने हाथों से सोमवती का गला दबाकर हत्या कर दी.इस प्रकरण में मंगलू ने साक्ष्य छुपाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस वजह से प्रकरण में धारा 201 जोड़कर आरोपी पति को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

भिलाई स्टील प्लांट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, स्टोर से गायब हुए 32 लाख के मैग्नेटिक कॉइल
Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी के एसएमएस-2 में हादसा, पिघला लोहा गिरने से झुलसा मजदूर
बीएसपी में मादक पदार्थों को किया गया नष्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.