ETV Bharat / state

Bharatpur Sonhat Election Result 2023 Live: भरतपुर सोनहत में रेणुका सिंह ने मारी बाजी, गुलाब कमरो को दी मात

author img

By

Published : Aug 19, 2023, 11:18 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 7:14 PM IST

Bharatpur Sonhat Election Result 2023 Live: सरगुजा संभाग की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो को हराया है. Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav result 2023

Bharatpur Sonhat Assembly Seat
भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट

मनेंद्रगढ चिरमिरी भरतपुर : सरगुजा संभाग की भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने चुनाव जीता है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी और सिटिंग एमएल गुलाब कमरो को हराया है. इस विधानसभा में साल 2008 में पहली बार चुनाव हुआ था. तब से अब तक चार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. तीन बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की है.

भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र को जानिए: मनेन्द्रगढ़ से अलग होकर बनी ये विधानसभा एसटी जाति के लिए आरक्षित है. यहां गोंड जनजाति के लोग ज्यादा हैं. यानी कि इस सीट पर गोंड जनजाति ही निर्णायक की भूमिका निभाते हैं.उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में गोंड समाज के लोग यहां अधिक है. यही कारण है कि क्षेत्रीय दल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का यहां बेहतर प्रदर्शन रहा है. यहां पिछले चुनाव में कांग्रेस के गुलाब कमरो ने भाजपा प्रत्याशी चंपादेवी पावले को 16 हजार 533 वोटों के अंतर से हराया था.

भरतपुर सोनहत विधानसभा सीट पर गोंड जाति निभाती है विनिंग फैक्टर की भूमिका: इस सीट पर गोंड जाति के लोग निर्णायक की भूमिका निभाते हैं. यहां गोंड जाति के लोग अधिक निवास करते हैं. यहां काफी संख्या में आदिवासी रहते हैं. इस सीट पर गोंड के अलावा कंवर और खैरवार जाति के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं.

2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के गुलाब कमरो ने जीत हासिल की थी. गुलाब कमरो को 51732 वोट मिले थे. कांग्रेस का वोट प्रतिशत 38.85 था. वहीं, भाजपा प्रत्याशी चंपादेवी पावले को 35,199 वोट मिले थे. भाजपा का वोट प्रतिशत 26.43 था. इस सीट पर हार और जीत के बीच का अंतर 16,533 रहा.

Chitrakoot Assembly Seat Profile: चित्रकोट विधानसभा सीट का चुनावी गणित, माड़िया और मुरिया समाज विनिंग फैक्टर
Chhattisgarh Election 2023 :मनेंद्रगढ़ विधानसभा में फिर से होगी कांटे की टक्कर, जानिए क्षेत्र का पूरा गुणा भाग
Chhattisgarh Assembly Election: सामरी विधानसभा सीट का चुनावी गणित, ST वर्ग यहां है किंगमेकर !
Last Updated :Dec 3, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.