ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ में बहुरूपिया महोत्सव, साल 2023 को दी गई विदाई

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Dec 31, 2023, 10:18 PM IST

Bahurupiya Mahotsav organized
बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन

Bahurupiya Mahotsavमनेन्द्रगढ़ में हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन किया गया. 300 से अधिक व्यापारियों ने इसमें अपनी सहभागिता दी.Bahurupiya Mahotsav organized in Manendragarh

मनेन्द्रगढ़ में बहुरूपिया महोत्सव

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले में हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को बहुरूपिया महोत्सव का आयोजन किया गया. मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से ये महोत्सव आयोजित किया गया. बहुरूपिया प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के रूप धारण कर कलाकारों ने नगर के सभी मार्गों और चौराहों में घूम-घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन किया. मनेंद्रगढ़ सांस्कृतिक मंच की ओर से नए साल के पहले दिन शाम को बहुरूपिया महोत्सव आयोजित होता है.

घूम-घूम कर प्रदर्शन करते हैं कलाकार: मनेन्द्रगढ़ में आयोजित बहुरूपिया महोत्सव में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारियों और आमजनों का सहयोग होता है. साल 1990 में बहुरूपिया प्रतियोगिता का आयोजन प्रगति मंच के बैनर तले शुरू किया गया था. इस प्रतियोगिता ने देशभर में ख्याति अर्जित की है. बहुरूपिया प्रतियोगिता में एकल और समूह वर्ग में कलाकार कई तरह के रूप धारण कर शहर के सभी मुख्य मार्गों और चौराहों पर घूम-घूमकर अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. इस आयोजन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ ही व्यापारी और आमजन भी सहयोग करते हैं. एकल और समूह वर्ग के प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के अनुसार इनाम दिया जाता है.

साल 1990 में हुई शुरुआत: दरअसल, साल 1990 में मनेंद्रगढ़ में बहुरूपिया प्रतियोगिता की शुरुआत प्रगति मंच के बैनर तले की गई थी. साल 2019 तक प्रगति मंच के बैनर तले आयोजन किया जाता रहा. हालांकि कोविड काल में दो साल प्रगति मंच ने ये आयोजन नहीं किया. इसके बाद साल 2022 में इस आयोजन को सांस्कृतिक मंच ने आगे बढ़ाया. इस साल भी आयोजन को लेकर प्रगति और सांस्कृतिक मंच दोनों ने आवेदन दिया था. बाद में प्रगति मंच ने कदम पीछे खींच लिया. इस साल से आयोजन सांस्कृतिक मंच के बैनर तले हुआ.

300 से अधिक व्यापारियों की होती है सहयोगिता: इस साल लगभग 300 से अधिक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों से सामग्री दी है. पुरस्कार के रूप में एलईडी, अलमारी, कूलर, ड्रेसिंग टेबल, इंडक्शन, ट्रॉइसाइकिल, पानी की टंकी सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री दी जाती है. प्रतियोगिता की शुरुआत श्रीराम मंदिर प्रांगण से हुई. यहां से प्रतिभागी शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरे. बहुरुपिया कार्निवाल को देखने भारी संख्या में लोग जुटे.

साल 2023 की बड़ी नक्सल वारदात, लाल आतंक पर क्या नए साल में लगेगा लगाम
न्यूजीलैंड में आतिशबाजी के साथ शुरू हुआ नए साल का जश्न
कोरबा में पहाड़ी कोरवा नहीं मनाते नए साल का जश्न, वजह आपको भी कर देगी हैरान
Last Updated :Dec 31, 2023, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.