ETV Bharat / bharat

भारत, न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2023, 4:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:24 AM IST

New year 2024 : पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही है. भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड समेत कई देशों में आतिशबाजी के साथ नए साल का आगाज हुआ. पूरी दुनिया में नव वर्ष का उत्साह देखा गया. new year 2024 celebration.

new year 2024 celebration
न्यूजीलैंड में आतिशबाजी

नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च : नव वर्ष में दुनियाभर में लोगों में उत्साह देखा गया. हर कोई अपने अंदाज में नए साल के पलों को यादगार बनाने में जुटा रहा. न्यूजीलैंडवासी दुनिया में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाते हैं और उसका स्वागत करते हैं.

दरअसल जैसे-जैसे 31 दिसंबर की आधी रात करीब आती है, पूरी दुनिया नए साल के स्वागत के लिए उल्टी गिनती शुरू कर देती है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के कारण सभी देश एक ही समय पर नया साल नहीं मनाते हैं. कुछ देश अन्य देशों के लगभग एक दिन बाद नए साल का स्वागत करते हैं. ओशिनिया में मध्य प्रशांत महासागर में अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व में स्थित एक द्वीप देश किरिबाती सबसे पहले नए साल का स्वागत करता है.

ऑस्ट्रेलिया में भी जश्न : ऑस्ट्रेलिया में जैसे ही घड़ी में 12 बजे आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया. सिडनी हार्बर ब्रिज पर आतिशबाजी प्रदर्शन और लाइट शो का आयोजन किया गया. इसे दुनिया भर में लगभग 425 मिलियन लोग सालाना देखते हैं.

अधिकारियों ने एक बयान में कहा, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे सिडनी में पहले से कहीं अधिक पुलिस तैनात की गई थी, क्योंकि 10 लाख से अधिक लोग - जो शहर की आबादी के पांच में से एक के बराबर हैं - सर्वोत्तम उपलब्ध दृश्यों के लिए बंदरगाह तट पर एकत्र होते हैं.

उधर, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में अधिकारियों और पार्टी आयोजकों का कहना है कि वे मौज-मस्ती करने वालों की भीड़ का स्वागत करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं.

सिंगापुर में मना नए साल का जश्न : नए साल पर हांगकांग में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध हांगकांग स्काईलाइन के बैकग्राउंड में फायरवर्क म्यूजिकल प्रोग्राम का आयोजन हुआ. हांगकांग कन्वेंशन और एक्जीबीशन सेंटर (एचकेसीईसी) को शानदार ढंग से सजाया गया था. जैसे ही 2024 की शुरुआत हुई विक्टोरिया हार्बर का क्षितिज एक विशाल कैनवास में बदल गया. 'न्यू ईयर न्यू लेजेंड' थीम वाले इस शो में 12 मिनट की आतिशबाजी का प्रदर्शन हुआ जो पहले से कहीं अधिक बड़ा और शानदार था. नए साल की शुरुआत करने के लिए, युवा कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी.

नववर्ष पर एक समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें: राष्ट्रपति मुर्मू

वहीं, भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे एक समृद्ध समाज तथा राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेने का आग्रह किया.

उन्होंने एक संदेश में कहा कि नए साल का आगमन नए संकल्पों और लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने नए साल की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

मुर्मू ने कहा, 'वर्ष 2024 सभी के लिए खुशी, शांति और समृद्धि लाए. हम अपने देश की प्रगति में योगदान देना जारी रखें. आइए नए साल का स्वागत करें और एक समृद्ध समाज और राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लें.' मुर्मू ने कहा, 'नए साल के खुशी के अवसर पर, मैं भारत और विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.'

ये भी पढ़ें

हैप्पी न्यू ईयर के संदेशों के साथ नए साल के जश्न में डूबी दुनिया

नए साल के उत्साह में डूबे देश के बड़े शहर, पुलिस ने भी किए बंदोबस्त

Last Updated :Jan 1, 2024, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.