ETV Bharat / state

महासमुंद : मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो लोगों की करंट लगने से मौत

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:43 PM IST

महासमुंद जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पतेरापाली में घटना सामने आई है. यहां मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गयी.

महासमुंद पुलिस
महासमुंद पुलिस

महासमुंद: महासमुंद कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव पतेरापाली में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है. मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणों की करंट लगने से मौत हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने कोटवार को मामले की सूचना दी. फिर पुलिस को सुचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों पर नजर, धारदार हथियार जमा करा रही पुलिस

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पतेरापाली के रहने वाले साखूराम ध्रुव, जीवराज ध्रुव, शंकरलाल गाढ़ा, मोहन लाल सावरा और कनहई यादव मनरेगा में काम करने के बाद वापस आये. गांव से सटे सितली नाला डायर्वसन में मछली मारने चले गये. वहां पहुंचकर जीवराज ध्रुव (55) एवं साखूराम ध्रुव (60) पानी में जाल बिछाने लगे. सिंचाई के लिए पानी में लगा पनडुब्बी पंप चालू था और उसका एक तार पानी को छू रहा था. जीवराज जैसे ही उसके संपर्क में आया छटपटाने लगा. जीवराज को बचाने साखू राम ध्रुव गया तो वो भी करंट के चपेट में आ गया.


बाकी तीन लोग पानी में उतरने की तैयारी कर रहे थे और नजारा देख चिल्लाये तो खेत में काम कर रहे लोगो ने पंप को बंद किया. तब तक जीवराज ध्रुव व साखू राम ध्रुव की मौत हो चुकी थी. उसके बाद बाकी साथी लोगों ने कोटवार को सूचना दी और कोटवार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों मृतकों की शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाया. वहीं, पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.