ETV Bharat / state

महासमुंद में 50 लाख का सौ किलो गांजा जब्त, ओड़िशा से तस्कर ला रहे थे खेप

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:40 PM IST

Hundred kg ganja seized in Mahasamund महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस ने 50 लाख का गांजा जब्त किया है.पुलिस ने तस्कर के पास से 100 किलो गांजा बरामद किया.ये लोग ओड़िशा से गांजा की तस्करी कर रहे थे.Mahasamund Crime News

Mahasamund Crime News
महासमुंद में 50 लाख का सौ किलो गांजा जब्त

महासमुंद : सिंघोड़ा पुलिस ने एक कार से 100 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है. इसी बीच महासमुंद की सिंघोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओड़िशा से कार से गांजे की बड़ी खेप मध्यप्रदेश जाने वाली है.

50 lakh seized in Mahasamund
महासमुंद में 50 लाख का सौ किलो गांजा जब्त

रेहटीखोल के पास लगाई गई चेकिंग : पुलिस ने सूचना मिलने पर NH53 रेहटीखोल पर वाहन चेकिंग लगाईं. इसी दरमियान ओड़िशा राज्य की ओर से एक सफेद रंग की कार क्रंमाक MP 19 CC 6919 तेज गति से आ रही थी. पुलिस को वाहन चेकिंग करता देख कार थोड़ी दूर पर ही रुक गईं.जिसमें से दो व्यक्ति उतरकर जंगल की ओर भागने लगे.जिन्हें पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की. जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की. वहीं एक व्यक्ति चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया.

50 लाख का गांजा जब्त : पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम विनोद सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी सतना बताया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली. तो कार के डिक्की और पीछे के सीट पर सफेद बोरी और खाकी पैकेट मे बंद सौ पैकेट गांजा बरामद हुआ. जिसका वजन 100 किलो निकला.गांजे की अनुमानित कीमत 50 लाख आंकी गई है.

ओड़िशा से हो रही थी गांजा तस्करी : पूछताछ में तस्कर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि गांजे की तस्करी ओड़िशा से मध्यप्रदेश कर रहे था.लेकिन गांजा किसके पास जाना था इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग पाई है. पुलिस इस पूरे मामले मे 50 लाख का 100 किलो गांजा और 6 लाख की कार जब्त की है.आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.गौरतलब है कि वर्ष 2023 में पुलिस ने गांजे का 92 प्रकरण दर्ज किए हैं. 169 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 17 करोड़ 50 लाख रुपये का 6704 किलोग्राम गांजा और 74 वाहन जब्त किए हैं.

महासमुंद में ससुर दामाद की जोड़ी ने लगाया लाखों का चूना
ओडिशा का गांजा तस्कर गिरफ्तार, रायपुर ला रहा था खेप
भूसे के नीचे छिपाकर हो रही थी लाखों की शराब तस्करी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.