ETV Bharat / state

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने सांसद सुविधा केंद्र का किया घेराव

author img

By

Published : Dec 27, 2020, 7:25 PM IST

धमतरी और महासमुंद के किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने सांसद चुन्नीलाल साहू के सुविधा केंद्र का घेराव किया. इस दौरान किसानों ने पीएम मोदी और सांसद चुन्नीलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सांसद पर खाली सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने का आरोप लगाया है.

farmers-siege-mp-suvidha-kendra-in-protest-against-central-government-agricultural-law-in-mahasamund
कृषि कानून के विरोध में किसानों ने सांसद सुविधा केंद्र का किया घेराव

महासमुंद: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. किसान कृषि कानून को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. इसी के तहत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने राष्ट्रीय किसान मोर्चा के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने सांसद चुन्नीलाल साहू के सुविधा केंद्र का घेराव किया. किसान धमतरी जिले से आए हुए थे. किसानों ने महासमुंद बस स्टैंड से रैली की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद चुन्नीलाल साहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कृषि कानून के विरोध में किसानों ने सांसद सुविधा केंद्र का किया घेराव

पढ़ें: कर्ज में डूबे और सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के 'मन की बात'

धमतरी के किसान सैकड़ों की संख्या में कृषि कानून के खिलाफ घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान किसानों ने अपने नारों के माध्यम से कानून को बेकार कानून बताया है. घेराव के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री और सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पढ़ें: किसान आंदोलन : ईटीवी भारत से बयां किया दर्द, किसी ने खोया बेटा तो किसी ने पति

किसानों की मांग

  • दमनकारी तीनों कृषि कानून को अतिशीघ्र वापस लिया जाए.
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी का अधिकार गारंटी कानून बनाया जाए.
  • एमएसपी के नीचे खरीदी करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए.
  • देश के प्रत्येक जिलों में कृषि कोर्ट कानून की स्थापना की जाए.
  • स्वामीनाथन रिपोर्ट को अतिशीघ्र लागू किया जाए.

सांसद पर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने का आरोप: किसान

राष्ट्रीय किसान मोर्चा में शामिल हुए किसान धमतरी और बागबाहरा के थे. किसान सुविधा केंद्र पर सांसद से मिलने की बात कर रहे थे. किसानों ने सांसद के प्रतिनिधि से चर्चा ना करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमने पहले ही सांसद और प्रशासन को अवगत कराकर आए हैं. सांसद अपनी जगह से नदारद हैं. उनके पास कृषि कानून को लेकर बात करने की कोई क्षमता नहीं है. वह सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोरने में लगे हुए हैं.

किसानों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सौंपा ज्ञापन
सांसद के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में किसान लंबे समय तक अड़े रहे. सांसद घंटों इंतजार करने के बाद भी नहीं पहुंचे. किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने इस दौरान सांसद को खूब खरी खोटी सुनाई. कृषि कानून को किसानों के हित में नहीं होने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.