ETV Bharat / state

कोरिया में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने पिकअप में लगाई आग

author img

By

Published : Dec 8, 2020, 8:12 PM IST

कोरिया के बैकुंठपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पिकअप को आग के हवाले कर दिया.

road accident
सड़क दुर्घटना

कोरिया: बैकुंठपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मंगलवार की शाम हरकेश साहू बाईक से कैलाशपुर ओरगांई अपने घर जा रहा था. इसी दौरान सोनहत से बैकुन्ठपुर की ओर आ रही खाली पिकअप की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में लगाई आग

घटना में मृतक हरकेश साहू अपने निजी काम से बैकुंठपुर आया हुआ था और काम निपटा कर शाम को अपने घर वापस जा रहा था. इस बीच शिव घाट के पास बैकुंठपुर से आ रही पिकअप ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे हरकेश साहू की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा दी, पुलिस को सूचना मिलते ही अग्निशमन वाहन को बुलाकर आग बुझाई. पुलिस ने घटना स्थल पर लगी भीड़ को भी शांत कराया और मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया.

पढ़े: किसानों के भारत बंद के समर्थन में निकले कांग्रेस विधायक और महापौर

पहले भी हो चुके है हादसे

आपको बता दें कि शिव घाट पर इससे पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. बावजूद इसके अब तक यहा ना तो शाइन बोर्ड लगाया गया और ना ही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई जिससे सड़क दुर्घटना में रोक लग सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.