ETV Bharat / state

चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का मनेंद्रगढ़ स्टॉपेज शुरू, केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:54 PM IST

चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का मनेंद्रगढ़ स्टॉपेज फिर से शुरू कर दिया गया. केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह की मौजूदगी में स्टॉपेज को फिर से शुरू किया गया. कार्यक्रम के बाद रेणुका सिंह ने कहा कि "कोरोनाकाल में भारतीय रेलवे को सबसे अधिक फायदा हुआ है."

Chirmiri Anuppur special train
चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन

केन्द्रीय मंत्री ने दिखाई हरी झंडी

एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में चिरमिरी अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो गया है. केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. इस दौरान कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत और क्षेत्रीय विधायक विनय जायसवाल भी मौजूद रहे. चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन को मनेंद्रगढ़ में फिर से स्टॉपेज को लेकर मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कोरोनाकाल में रेलवे को हुआ मुनाफा: कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि "2013-14 से लेकर 2023-24 के बजट में देखा गया है कि रेल को लेकर हमारी सरकार ने कई खांकों को प्रदर्शित नहीं किया है. जबकि कोरोनाकाल में ट्रेनें बंद होने के बावजूद भारतीय रेलवे मुनाफा में थी. जो सामान कचरा बनकर फेंका जा चुका था, उसे भी भारतीय रेलवे में उपयोग किया गया. जिससे भारतीय रेलवे को फायदा हुआ. ये कोई श्रेय लेने वाली बात नहीं है. लेकिन कांग्रेसियों की तो आदत है हर बात में अपना श्रेय लेने की."

यह भी पढ़ें: Sukma Latest News: दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट, 2 की हालत गंभीर, चार आरोपी गिरफ्तार

चार सालों से नहीं हो रही कोई सुनवाई: कार्यक्रम में पहुंची लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि "इस ट्रेन के लिए लोगों की पुरानी मांग थी, जो आज फिर से शुरू हुई. उसके लिए जनता को बधाई देती हूं." ज्योत्सना महंत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि "कोरबा लोकसभा क्षेत्र जो है, भारत को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र है. ये मिनी भारत के रूप में माना जाता है, क्योंकि यहां पर कोल माइंस है. देश के पूरे राज्य से लोग काम करने यहां आते हैं. उनको अपने घर जाने के लिए आवाजाही के लिए केंद्र सरकार रेल की सेवा उपलब्ध नहीं करा पा रही है. इसके लिए मैं चार सालों से लगातार पत्राचार कर रही हूं. मेरी सुनवाई नहीं हो पा रही है."

कोरोनाकाल से बंद हुई ट्रेनें नहीं हुई चालू: कार्यक्रम में पहुंचे विधायक विनय जायसवाल ने मंच से दिये बयान पर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "हम लोगों ने सोचा था कि बड़ी सौगात मिलेगी. जितनी ट्रेनें बंद हुई है, फिर से चालू होंगी. खास कर प्रतिदिन चलने वाली चिरमिरी रीवा पैसेंजर ट्रेन, जो पूरे सप्ताह भर चलती थी. ये ट्रेन कोरोनाकाल में बंद कर दी गई थी. भोपाल कोच बंद हो गया है, दुर्ग अम्बिकापुर का नागपुर हाल्ट बंद हो गया है. ऐसी तमाम सुविधाओं बंद है. यानी कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.