ETV Bharat / state

कोरिया में धान से भरा ट्रैक्टर पलटा, आधे से ज्यादा धान खराब

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 23, 2023, 2:34 PM IST

Tractor trolley overturns in Korea
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा

Tractor Trolley Overturns In Korea 120 किलोमीटर दूर धान खरीदी केंद्र में धान ले जाना किसानों के लिए काफी मुसीबत का काम हो गया है. धान बेचने के लिए जा रहे किसान का ट्रैक्टर से भरा धान पलट गया.

कोरिया: छत्तीसगढ़ में इस समय धान की खरीदी चल रही है. दूर दूर से किसान अपना धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंच रहे हैं. कोरिया में भी धान खरीदी हो रही है. खरीदी केंद्र जाने के दौरान एक किसान हादसे का शिकार हो गया. धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिससे किसान का काफी नुकसान हो गया.

जिले के सोनहत मार्ग शिवघाट के पास एक किसान की धान से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार लोग बाल बाल बच गए लेकिन किसान के धान को काफी नुकसान पहुंचा है.Tractor trolley overturns in Korea

सूरजपुर जिले के छतरंग से ओड़गी उपार्जन केंद्र में धान बेचने जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली सोनहत मार्ग पर ढलान के पास पहुंची, ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पीछे आने लगी. ट्रैक्टर पर सवार लोगों ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई. ट्रैक्टर पलटने से किसान का धान सड़क पर बिखर गया. छतरंग निवासी किसान दुलार सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर पलटने से आधे से ज्यादा धान खराब हो गया है.अब दूसरे वाहन की व्यवस्था कर उपार्जन केंद्र तक धान पहुचाएंगे. बता दें कि छतरंग के पास धान खरीदी केंद्र नहीं होने से किसान 120 किलोमीटर की यात्रा करके ओड़गी धान खरीदी केंद्र जा रहा था. इतने में हादसा होने के कारण किसान पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है.

राजनांदगांव में अब तक 27 लाख क्विंटल धान की खरीदी पूरी, जानिए क्या है धान खरीदी केन्द्रों के हालात
मध्यप्रदेश का धान छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी, प्रशासन की ढील से तस्कर बिचौलिए सक्रिय



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.