ETV Bharat / state

कोरिया में किराए पर गाड़ी लेकर बदमाशों ने की लूटपाट, एमपी से धरे गए

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 1:03 PM IST

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वाहन किराए पर लेकर ड्राइवर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के रीवा से पकड़ा है और उन्हें जेल भेज दिया है.

कोरिया: मनेंद्रगढ़ पुलिस ने वाहन किराए पर लेकर ड्राइवर से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को मध्य प्रदेश के रीवा से पकड़ा है और उन्हें जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, वारदात में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है.

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

कोरिया के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी मध्य प्रदेश के व्यवहारी जाने के लिए एक अर्टिगा गाड़ी बुक कराने पहुंचे थे. जहां वाहन मालिक को कुछ पैसे देकर उन्होंने कार बुक कर ली. जिसके बाद कुछ दूर जाने के बाद कोतमा में आरोपी अकरम ने अपने एक और साथी को ले लिया.

मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचने के बाद आरोपियों ने वाहन चालक के खाने में नशीली टेबलेट डालकर उसे बेहोश कर दिया. इस दौरान ड्राइवर के साथ लूट करने के बाद वह फरार हो गए. पीड़ित ने मामले की शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में की.

कोरिया के ओसीएम स्टोर में केबल चोरी में 8 आरोपी गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश शुरु कर दी. इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद दो आरोपियों को मध्यप्रदेश के रीवा से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और एक आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने की वाहन चालकों से अपील

मनेंद्रगढ़ पुलिस अब वाहन मालिकों से यह अपील भी कर रही है कि वह किराए पर देने से पहले उस व्यक्ति का आधार कार्ड और पहचान पत्र अपने पास रख ले, ताकि ऐसी घटनाओं में आरोपियों को आसानी से खोजा जा सके.

Last Updated :Aug 25, 2021, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.