ETV Bharat / state

life saving drugs found in fields: कोरिया के खेतों में मिला दवाओं का जखीरा, एक्सपायरी बता फेंकी गई थी मेडिसीन

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 11:29 PM IST

life saving drugs being found in fields
कोरिया के खेतों में मिली भारी मात्रा में दवा

कोरिया में एक ओर रोगियों को जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है. वहीं दूसरी ओर लगभग 20 लाख रुपयों से ज्यादा की बेशकीमती दवाइयों को एक्सपायरी बता कर फेंक दिया गया है. नियम के खिलाफ फेंके गये दवाइयों से जिला चिकित्सालय और स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे हैं. उधर सब कुछ जानकर भी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.


कोरिया: कोरिया जिला अस्पताल द्वारा एक्सपायरी बताकर दवाओं को फेंकने पर स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है. जिसके बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों के जांच दल के द्वारा मिट्टी में दबाई गई दवाओं की खुदाई कराई गई. खुदाई के बाद में निकल रही दवाओं के देख ड्रग विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. इन दवाओं में बेहद संवेदनशील दवा डाइजापाम के इंजेक्शन काफी मात्रा में मिले हैं. इसी तरह करीब 70 प्रकार की जीवन रक्षक दवाइयां खुदाई में निकलने की बात सामने आई है.


खुदाई के बाद निकला दवाइयों का जखीरा: जीवन रक्षक मानी जानी वाली दवाइयां, जिन्हें नियम विरुद्ध तरीके से फेंक दिया गया था, उसे प्रभावित रोगियों को मिलना चाहिए था. उसे यूं ही फेंक दिया गया था. ऐसा नहीं है की कोरिया जिले में पहली बार ऐसा हुआ हो. पहले भी कई बार दवाई और अन्य जरूरी सामानों को खुले में फेंक दिया गया था. बार बार हो रही इस तरह की घटनाओं के बाद कार्रवाई ना होना, जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रहा है.

एक्सपायरी बता फेंक दी गई दवाईयां: ड्रग विभाग के अधिकारी का कहना है कि "कल खुदाई कर सारी दवाईयां निकाल ली गई है. सभी दवाईयों को व्यवस्थित कर संबंधित कंपनियों को पत्र लिखकर जानकारी ली जाएगी कि कितनी मात्रा में कहां कहां और कितनी दवाईयां सप्लाई की गई है. जवाब मिलने पर पूरी जांच कर कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें: कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार, नशीली इंजेक्शन बरामद

नशीली दवाओं के साथ सौदागर गिरफ्तार: चिरमिरी थाना क्षेत्र में नशीली दवाओं को बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं को भी बरामद किया गया था. आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया था. जिसके बाद फिर से नशीली दवाओं का व्यापार कर रहा था. जिसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेही युवक को पकड़ लिया था और उससे पूछताछ की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.