mcb latest news: जनकपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का अभियान, तमोर पिंगला से हाथी को लाया गया

mcb latest news: जनकपुर में आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का अभियान, तमोर पिंगला से हाथी को लाया गया
मनेंद्रगढ़ में आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने का अभियान वन विभाग ने तेज कर दिया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए अब हाथी की मदद ली जाएगी. इसलिए तमोर पिंगला वन अभ्यारण्य से हाथी को लेकर जनकपुर लाया गया है. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी के जनकपुर में तेंदुए का आंतक अब भी बरकरार है. तेंदुए ने यहां अब तक तीन लोगों को मौत के घाट उतारा है. इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए कई तरह का प्रयास किया गया. लेकिन अब तक वन विभाग को इस प्रयास में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है. अब तमोर पिंगला वन अभयारण्य से हाथी को लेकर वन विभाग जनकपुर पहुंचा है. ताकि इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ा जाए.
पिंजरा और ड्रोन से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई: पिंजरा और ड्रोन से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की गई थी. जो नाकाम रही. यह कोशिश 16 जनवरी को दिनभर चली. जब तेंदुआ राहर के खेत में घुसा हुआ था. लेकिन वन विभाग को कोई कामयाबी नहीं मिली. अब हाथी की मदद से जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा. ताकि आदमखोर तेंदुए के आतंक पर लगाम लग सके.
मंगलवार की सुबह तेंदुआ खेत से निकलकर जंगल में भागा: सोमवार 16 जनवरी को दिन भर तेंदुए को राहर के खेत से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन तेंदुआ तक वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाई. रायपुर से पीसीसीएफ और बिलासपुर से कानन पेंडारी के डॉक्टर पी चंदन भी पहुंचे थे. सरगुजा के वन संरक्षण आर बढ़ई भी मौके पर पहुंचे. उसके बाद विधायक गुलाब कमरो भी वहां मौजूद रहे. वन विभाग और जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की गई. लेकिन आदमखोर तेंदुआ सबको चकमा देकर जंगल की ओर भाग गया.
यह भी पढ़ें: leopard in manendragarh: रेस्क्यू टीम को चकमा देकर जंगल भागा तेंदुआ
तेंदुए ने चार लोगों पर अब तक किया हमला: स्थानीय विधायक गुलाब कमरो ने बताया कि जनकपुर क्षेत्र में तेंदुए ने अब तक चार लोगों पर हमला किया है. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. हमने इस घटना की जानकारी मंत्री को दी है. उसके बाद से लगातार वन विभाग सक्रिय है. वन विभाग हर तरह की कोशिश कर रहा है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. अब तमोर पिंगला अभयारण्य से हाथी को लाया गया है. जिसके बाद तेंदुए को पकड़ने की उम्मीद जगी है.
