ETV Bharat / state

कोरिया: एक शख्स ने घरेलू विवाद में पत्नी को उतारा मौत के घाट

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:57 PM IST

कोरिया जिले में ग्राम पंचायत बुंदेली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी पति खुद ही थाने में जाकर अपना जुर्म कुबूल कर लिया. वारदात का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा. पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Accused husband
आरोपी पति

कोरिया: नवापारा के ग्राम पंचायत बुंदेली में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पति ने थाने पहुंचकर अपना गुनाह कुबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या

केस झगराखंड थाना क्षेत्र की है. आरोपी हृदय सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सुबह 9:30 बजे साइकिल से थाने आया और अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने की बात कही.

गला घोंटकर की पत्नी की हत्या

थाना प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी. जिसके बाद आरोपी ने जो भी बताया उसके आधार पर पुलिस ने घर जाकर देखा तो पत्नी का शव खाट पर पड़ा हुआ था. उसके गले पर पड़े निशान को देखकर साफ पता चल रहा था कि आरोपी ने बेरहमी से गला दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है.

मजदूरी के लिए हुए विवाद में युवक की हत्या, मां और दो बेटे गिरफ्तार

आपसी लड़ाई बनी मौत का कारण

पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपी पति और मृतका पत्नी की अक्सर लड़ाई होती रहती थी. परिवार में पति, पत्नी और एक 11 साल का बच्चा है. बीती रात घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच फिर लड़ाई हुई. जिससे गुस्से में आकर आरोपी पति ने सुबह लगभग 4 बजे पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद थाने आकर अपना जुर्म खुद बताया.

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बच्चे को उसके नाना-नानी को सौंप दिया गया है. आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.