ETV Bharat / state

क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर की नानी की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 1:40 PM IST

कोरिया के बैकुंठपुर में रहने वाली महिला का उसके नाती और उसके दोस्त ने मिलकर हत्या कर दी.बताया जा रहा है कि दोनों नशे के आदी थे. दोनों क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे और घटना को अंजाम देने के बाद वापस क्वॉरेंटाइन सेंटर में चले गए.

Grandson murdered his grandmother
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

कोरिया : जिले के बैकुंठपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां नाती ने दोस्त के साथ मिलकर अपनी नानी की हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Grandson murdered his grandmother
नाती ने दोस्त के साथ मिलकर की नानी की हत्या

जानकारी के मुताबिक बैकुंठपुर सुरमी चौक पर होटल का संचालन करने वाली महिला की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की, जिसके बाद मृतिका के नाती और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतिका का नाती और उसका दोस्त दोनों नशे के आदी थे और 4 जून की रात वे अपनी नानी के होटल में पैसे चुराने की नीयत से पहुंचे थे.

नाती ने दोस्त के साथ मिलकर की नानी की हत्या

वहीं दुकान में कुछ आवाज सुनकर होटल संचालिका की नींद खुल गई, जिसके बाद दोनों ने महिला का मुंह और नाक दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में भारी लापरवाही सामने आई है कि दोनों आरोपी अमरपुर ग्राम पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर से रात में निकलकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया था. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की देखरेख करने वाले लोगों ने दोनों को बाहर कैसे निकलने दिया.

Grandson murdered his grandmother
हत्या की जांच करते पुलिसकर्मी

पढ़ें: बलौदाबाजार: घरेलू झगड़े से परेशान नाबालिग ने की शराबी पिता की हत्या

क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर दिया हत्या को अंजाम

वहीं होटल में लाश मिलने की सूचना पर पुलिस ने डॉग स्कॉयड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच की. जांच के दौरान डॉग अमरपुर के क्वॉरेंटाइन सेंटर में जाकर रुक गया. इस दौरान वहां रह रहे एक युवक ने बताया कि यहां के 2 युवक 4 जून की रात को निकलकर कहीं गए थे और देर रात तक नहीं लौटे थे, जिसके बाद पुलिस की शक की सुई दोनों पर घूम रही थी. इन युवकों में मृतिका का नाती भी था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.