ETV Bharat / state

चिरमिरी में हर रोज पांच मिनट घंटानाद की मजबूरी

author img

By

Published : May 30, 2022, 3:59 PM IST

Updated : May 30, 2022, 4:28 PM IST

Ghantanad Satyagraha for Chirmiri Nagpur Halt Rail Project: चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना का काम शुरू करने के लिए कोरिया जिले का एक वकील पिछले पौने दो साल से घंटानाद सत्याग्रह कर रहा है.

Ghantanad Satyagraha for Chirmiri Nagpur Halt Rail Project
चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिए घंटानाद सत्याग्रह

कोरिया: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और पेशे से वकील विजय प्रकाश पटेल पिछले पौने दो साल से अनूठा सत्याग्रह कर रहे हैं. विजय प्रकाश हर रोज पांच मिनट तक मनेंद्रगढ़ के गांधी चौक में घंटानाद करते हैं. घंटानाद सत्याग्रह के जरिए विजय, चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिये पचास प्रतिशत फंड रिलीज करने की मांग कर रहे हैं. (Ghantanad Satyagraha for Chirmiri Nagpur Halt Rail Project )

चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिए घंटानाद सत्याग्रह

चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिए घंटानाद सत्याग्रह: कोरिया जिले के चिरमिरी के रहने वाले विजय प्रकाश पटेल रोजाना शाम 5 बजे कोर्ट से आकर पिछले 21 महीने से हर रोज घंटानाद करते हैं. हर रोज बीस किलोमीटर की सफर तय कर वे अपने इस काम में लगे हुए हैं. कोरोना काल में भी उनका ये अभियान बंद नहीं हुआ. घन्टा बजाने के पहले विजय प्रकाश पटेल गांधी चौक के पास स्थित माता की मढ़िया में मत्था टेकते हैं उसके बाद घन्टानाद करते हैं. उनका कहना है कि चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना के लिए केंद्र ने अपने हिस्से की राशि जारी कर दी है. लेकिन भूपेश सरकार अपने हिस्से की राशि जारी नहीं कर पा रही है. पटेल ने भूपेश बघेल पर भरोसा जताते हुए महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर फंड जारी करने की अपील की है.

सुपर शेषनाग" लंबाई देखकर दंग रह जाएंगे आप

बिना टेंडर प्रक्रिया के हुआ भूमिपूजन: कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल का कहना है कि "चिरमिरी नागपुर हॉल्ट रेल परियोजना का आनन फानन में लोकार्पण किया गया था. बिना टेंडर प्रक्रिया के भूमिपूजन कर दिया गया. राजनीतिक लाभ लेने के लिए इसकी शुरुआत की गई. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार की 22 हजार करोड़ की राशि रोक दी है. राशि रिलीज नहीं की जा रही है. ऐसे में बिना राशि के काम कैसे पूरा होगा". जायसवाल ने विजय प्रकाश पटेल को परिस्थतियों को समझने की सलाह दी है.


Last Updated : May 30, 2022, 4:28 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.