ETV Bharat / state

कोरिया में वापस लौटे मतदान कर्मी, रिटर्निंग अफसर की मौजूदगी में ईवीएम हुआ स्ट्रांग रूम में लॉक

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 18, 2023, 6:04 PM IST

EVM locked in strong room in Korea: कोरिया में मतदान दलों की वापसी हो चुकी है. इस बीच शनिवार को रिटर्निंग अफसर की मौजूदगी में ईवीएम और वीवीपैट मशीन को को स्ट्रांग रूम में लॉक कर दिया गया. अब तीन दिसंबर को मतगणना है. इस दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.

EVM locked in strong room in Korea
कोरिया में वापस लौटे मतदान कर्मी

कोरिया: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. इसके साथ ही प्रत्याशियों कि दिल की धड़कनें भी तेज हो गई है. इस बीच कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा सीट के मतदान कर्मियों को सकुशल वापसी हो गई है. मतदान के अधिकारी अपने-अपने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को स्ट्रांग रूम ले गए. बैकुंठपुर के रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल में पर्यवेक्षक नारायण चन्द्र सरकार की मौजूदगी में मशीनों को बंद किया गया. इन मशीनों में प्रत्याशियों का भाग्य बंद हो चुका है. उनकी किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को मतगणना के दिन होना है.

रिटर्निंग अफसर की मौजूदगी में ईवीएम हुआ स्ट्रांग रूम में लॉक: इस बीच हर विधानसभा क्षेत्र में स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. अब 3 दिसम्बर को होने वाले मतगणना के दिन ही ईवीएम मशीनों को खोला जाएगा. जिले में मतदान दलों के लौटने के साथ ही ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को स्ट्रांग रूम में बंद करने तक की प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारी अंकिता सोम सहित अन्य अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

बेमेतरा के पोलिंग बूथ से मतदान दलों की वापसी, स्ट्रांग रूम की बढ़ाई गई सुरक्षा
बालोद में इस बार वोटरों ने तोड़ा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड, छत्तीसगढ़ी थीम पर बने संगवारी मतदान केंद्रों को लोगों ने खूब किया पसंद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: दूसरे चरण में 75.08 फीसदी मतदान, जानिए कहां हुई सबसे कम और सबसे ज्यादा वोटिंग

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान संपन्न हो चुका है. पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के दौरान कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने उत्पात मचाने का प्रयास किया. कई क्षेत्रों में नक्सलियों ने छिटपुट घटनाओं को भी अंजाम दिया. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. प्रशासन की ओर से हर आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखी गई थी. वहीं, हर एक पोलिंग बूथ पर अधिक संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया था ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और निर्भिक होकर मतदान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.