ETV Bharat / state

कोरिया: हाथियों ने फिर दी दस्तक, ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल में खदेड़ा

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:59 AM IST

कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड के जनकपुर में एक बार फिर हाथियों ने दस्तक दी हैं. ग्राम पंचायत चूल में हाथियों ने उत्पात मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा. फिलहाल हाथी डूंगरी के आसपास के जंगल में घूम रहे है.

elephant
हाथी

कोरिया: जनकपुर (भरतपुर) विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चूल में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने ग्रामीणों की धान को फसल को बरबाद कर दिया. हालांकि ग्रामीणों ने 7 हाथियों के दल को जंगल की ओर खदेड़ दिया.

7 हाथियों का दल पहुंचा जनकपुर विकासखंड

7 हाथियों के दल ने मचाया उत्पात

दरअसल किसानों की खरीफ फसल के सीजन में हाथी अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान पहुंचाते हैं. 7 हाथियों का दल जिसमें 2 शावक और 5 नर और मादा हाथी है. ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने ना सिर्फ ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पहुंचाया बल्कि उनकी फसल भी चौपट कर दी. जिसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया.

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district
हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान

पढ़ें: बलरामपुर: राजपुर वन परिक्षेत्र में 25 हाथियों के दल की दस्तक, गांव में खौफ का माहौल

सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district
लावाहोरी पहुंचे हाथी

हाथियों की आमद की सूचना वन विभाग को मिलने के बाद आसपास के इलाके में नजर रखी जा रही है. ग्राम पंचायत चूल से निकलने के बाद हाथी लावाहोरी की डोंगरी पहुंचे, जहां पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों को डूंगरी के उस पार लौटा दिया है.

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district
ग्रामीणों ने हाथियों को खदेड़ा

पढ़ें: बलरामपुर: हाथियों ने मचाया गांव में आतंक, धान की फसलों को पैरों तले रौंदा

धान की खुशबू से पहुंचते है हाथी

elephants-reached-janakpur-block-of-koriya-district
7 हाथियों के दल में 2 शावक भी

बता दें कि हाथियों का दल पिछले कुछ सालों से बरसात के सीजन में ग्रामीण क्षेत्रों में दस्तक दे रहा है. किसानों की बरसात की फसल तैयार होते ही हाथी इस क्षेत्र में आ धमकते है. जानकारों का कहना है कि धान की खुशबू के कारण हाथी ग्रामीण इलाकों में पहुंच रहे है. बीते साल भी हाथियों के झुंड ने जनकपुर में कई घर तोड़े और फसलों का नुकसान पहुंचाया. फिलहाल हाथियों के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.