ETV Bharat / state

कोरिया जिला अस्पताल में जल्द सीटी स्कैन मशीन होगी स्थापित

author img

By

Published : May 30, 2021, 9:26 AM IST

कलेक्टर एसएन राठौर के प्रयास से कोरिया के जिला चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होगी. एसईसीएल प्रबंधन ने सीएसआर मद के तहत सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की सहमति दे दी है.

CT scan machine in Koriya district hospital
कोरिया जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन

कोरिया: जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर (district hospital Baikunthpur) में जल्द सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध होगी. जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर में एसईसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (board of directors) की बैठक में जिला अस्पताल में सीएसआर मद के तहत सीटी स्कैन मशीन (CT Scan machine) की स्थापना को स्वीकृति दे दी गई है.

सीएसआर मद के तहत सीटी स्कैन मशीन होगी स्थापित

कोरिया के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन नहीं होने से लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. जिसे देखते हुए और कोविड आपदा प्रबंधन को दृष्टिगत रखते कलेक्टर ने 11 मई को एसईसीएल बिलासपुर के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा और फोन में बातचीत की. जिसके बाद एसईसीएल ने शासन को सीएसआर मद से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने का प्रस्ताव प्रेषित किया था. जिसपर अमल करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरिया के जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन लगाने की अनुमति दे दी.

कोरिया के गांवों में चौपाल लगाकर टीकाकरण के लिए किया जा रहा प्रेरित

छत्तीसगढ़ शासन ने सीटी स्कैन मशीन संचालित करने के लिए संचालक, कर्मचारियों की ट्रेनिंग, स्वास्थ्य सेवाएं, मशीन स्थापित करने के लिए आवश्यक अधोसंरचना के लिए जिला चिकित्सालय को अवगत करा दिया है. एसईसीएल ने सीटी स्कैन मशीन स्थापना को सहमति दे दी है. जल्द ही जिले में शासकीय सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध होगी. जिसके जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा और लोगों को भी सहूलियत मिलेगी.

कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त

सीटी स्कैन मशीन की स्वीकृति के लिए कलेक्टर राठौर ने एसईसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया है, साथ ही सांसद ज्योत्सना महंत, संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरों, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.