ETV Bharat / state

SPECIAL: बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे कोरिया के 'सिनेमा वाले बाबू', खास है इनका मोहल्ला क्लास !

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:08 PM IST

Updated : Oct 1, 2020, 10:30 AM IST

कोरिया के फाटपानी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक अशोक लोधी, इन दिनों बच्चों के लिए 'सिनेमा वाले बाबू' बने हुए हैं. वे LED टीवी के माध्यम से गांव-गांव जाकर मोहल्ला क्लास में बच्चों की पढ़ाई करा रहे हैं, जिससे बच्चे खुश हैं. देखिए ETV भारत की ये खास रिपोर्ट.

koriya cinema wale babu teacher
बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे कोरिया के 'सिनेमा वाले बाबू'

कोरिया: क्या आप 'सिनेमा वाले बाबू' को जानते हैं? कोरिया के फाटपानी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक इन दिनों 'सिनेमा वाले बाबू' बने हुए हैं. यहां सिनेमा कोई फिल्म नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई है. शिक्षक आशोक लोधी ने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का नया तरीका खोज निकाला है. रोजाना सुबह वह अपनी बाइक पर LED टीवी बांध कर गांव में मोहल्ला क्लास लेने के लिए निकल पड़ते हैं और बच्चों को टीवी और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कराते हैं.

teacher ashok lodhi koriya
बच्चों को मोहल्ला क्लास में पढ़ाते हैं शिक्षक अशोक लोधी

बच्चे घरों से निकलकर समय से आ जाते हैं और पढ़ाई करते हैं. इस बीच बच्चों के मनोरंजन के लिए उन्हें कार्टून दिखाया जाता है. बच्चे संगीत भी सुनते हैं. शिक्षक अशोक कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों के पढ़ाते हैं.

बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे कोरिया के 'सिनेमा वाले बाबू'

कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सराकार ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए नई योजना पढ़ई तुंहर दुआर की शुरूआत की. इस योजना के तहत बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिए इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. एक एप्लीकेशन तैयार कर स्कूली बच्चों और शिक्षकों उसमें पंजीयन करने की सुविधा दी गई.

teacher ashok lodhi koriya
टीवी से पढ़ने में बच्चे ले रहे रुचि

शिक्षक लोधी का कहना है कि 'सिनेमा वाले बाबू' का आइडिया उनके पास ये सोचकर आया कि बच्चे टीवी और मोबाइल के माध्यम से चीजों को जल्दी सीखते हैं. उन्होंने स्कूल में रखे LED टीवी की मदद से इसकी शुरूआत की. वे मोहल्लों में जाकर टीवी में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. बच्चों के बीच अब उनकी 'सिनेमा वाले बाबू' के नाम से पहचान बन गई है. बता दें कि अशोक लोधी अपनी मोटरसाइकिल पर स्कूल का टीवी फिट किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों को पढ़ाकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं. एक छात्र ने बताया कि यह मजेदार अनुभव है. हम एक साथ पढ़ाई करते हैं और कार्टून देखते हैं.

ashok lodhi cinema wale babu
माइक और स्पीकर का भी किया जाता है इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी सही नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. इस परेशानी को देखते हुए गांव-गांव में ऑफलाइन मोहल्ला क्लासेस की शुरूआत की गई. जिसमें शिक्षक गांव के मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षक अशोक ने नई तरकीब निकाली, जिससे बच्चे भी खुश हैं और उनके अभिभावक भी.

पढ़ें- SPECIAL: बीजापुर के वनांचलों में नहीं हो रही बच्चों की पढ़ाई, कहीं मोबाइल नहीं, तो कहीं नेटवर्क!

शिक्षक अशोक लोधी बताते हैं कि वे कोरोना संक्रमण से बचने शासन-प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए बच्चों को पढ़ाते हैं. मोहल्ला क्लास में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाता है, वे मास्क पहनते हैं और हाथों को लगातार सैनिटाइज भी करते हैं.

koriya cinema wale babu teacher
कहानियों के साथ पढ़ाया जाता है सिलेबस

पढ़ें- SPECIAL: सूरजपुर के इस गांव में बच्चों को पढ़ाते हैं 'लाउडस्पीकर गुरुजी' !

हाल ही में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला कोरिया के दौरे पर थे. उन्होंने भी 'सिनेमा वाले बाबू' अशोक लोधी के इस अनोखे पहल की सराहना की है. इस तरह की इनोवेटिव पढ़ाई बड़े जगहों पर भी नहीं होती.

पढ़ें- SPECIAL: 'पढ़ई तुंहर दुआर' और नेटवर्क का रोड़ा, शिक्षक ले रहे ऑफलाइन क्लास

एक ओर जहां प्रदेश के कई ग्रामीण अचंल में नेटवर्क कनेक्टिविटी की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं मोहल्ला क्लास लगाकर सिनेमा वाले बाबू का इस तरह बच्चों को पढ़ाना बेहतर साबित हो रहा है. सिनेमा वाले बाबू सुनकर लोग एक बार को जरूर चक्कर खा सकते हैं कि आखिर ये है क्या, लेकिन शिक्षा में ऐसा नवाचार वाकई काबिल-ए-तारीफ है. कोरिया जिला मुख्यालय से लगे सलका संकुल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारा, गदबदी, रटन्गा, ढोड़ी बहरा और जलियांढांड जैसे गांवों में भी 'सिनेमा वाले बाबू' बच्चों को अपनी सेवा देते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2020, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.