ETV Bharat / state

दीवारों पर लगे ऑनलाइन सट्टे के पर्चे, लिखा WhatsApp से ओपन-क्लोज लगाओ और मालामाल हो जाओ

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:05 PM IST

advertisement
ऑनलाइन सट्टा के पर्चे

कोरिया के मनेंद्रगढ़ शासकीय कार्यालय और शहर के कुछ स्थानों पर चस्पा हुए सट्टा पंपलेट पुलिस के लिए मुसीबत बन गए हैं. शहर के लोगों के बीच सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.

कोरिया: छत्तीसगढ़ में एक तरफ पुलिस सट्टा कारोबार पर लगाम लगाने की बात कह रही है. वहीं दूसरी ओर खुलेआम दीवारों पर ही ऑनलाइन सट्टे का विज्ञापन चस्पा किया गया है. ऐसे में लोगों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. दरअसल मनेंद्रगढ़ शासकीय कार्यालय के बाहर दीवार और शहर के दीवारों पर ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए पंपलेट चिपकाया गया है और सोशल मीडिया पर यह वायरल भी हो रहा है. सट्टे का पर्चा वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और उसे दीवार से चस्पा को निकालने का काम कर रही है.

कोरिया के दीवारों पर लगे ऑनलाइन सट्टे के पर्चे
क्या लिखा है इन पर्चों में ?मनेंद्रगढ़ शहर में पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे मैसेज में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. शासकीय कार्यालय और शहर में दीवारों पर करीब तीन दिन पहले एक पोस्टर लगाया गया था. जिसमें कल्याण सट्टा, राजधानी सट्टा का जिक्र किया गया था. सट्टा खेलने वालों के लिए जोड़ी, ओपन और क्लोज का बुकिंग नंबर भी लिखा गया है. इस पर्ची में सट्टा गेम के खुलने का समय भी लिखा गया है. इसमें शाम 4.50 पर ओपेन लिखा गया है. जबकि क्लोजिंग शाम 6.50 पर लिखा गया है.

पति की प्रताड़ना से तंग आकर शादी के 10 साल बाद युवती ने लगाई थी फांसी, आरोपी पति गिरफ्तार

मनेंद्रगढ़ भाजपा मंडल के महामंत्री रामचरित द्विवेदी ने कहा कि, जिस प्रकार से ओपन-क्लोज सट्टा लगाने के लिए शहर के दीवारों में जगह-जगह पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं. यह तो हद हो गई. यहां पर कानून व्यवस्था का किसी को डर नहीं है. मनेंद्गगढ़ शहर की दीवारों में पोस्टर चस्पा किया गया. जैसे ही पुलिस को खबर लगी, तो उसे निकाल लिया गया है. यह जांच का विषय है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले के जांच अधिकारी बालकृष्ण सिंह ने कहा कि पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. PWD के पास और शहर में जगह-जगह सट्टा पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में मोबाइल नंबर दिया गया है, उसकी जांच की जा रही है. जानकारी मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.