ETV Bharat / state

कोरिया: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी जनकपुर से गिरफ्तार

author img

By

Published : May 6, 2022, 12:29 PM IST

कोरिया में नाबालिग बच्ची को शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण मामले में जनकपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड भेज दिया गया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

कोरिया: केल्हारी थाना अंतर्गत नाबालिग बच्ची को शादी करने का झांसा देकर भगाकर ले गया. उसके बाद आरोपी दैहिक शोषण कर बलात्कार कर रहा था. जिसके आरोप में पुलिस ने आरोपी को जनकपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सकुशल नाबालिग को उसके परिजनों को सुपुर्दं कर दिया है.

यह भी पढ़ें: कांकेर में बच्चों को जहर देकर पति-पत्नी ने की आत्महत्या!

थाना प्रभारी केल्हारी जवाहरलाल गायकवाड ने बताया कि 4 मई 2022 को प्रार्थी (35) साल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया. 30 अप्रैल 2022 से नाबालिग बच्ची रात 11 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है. आस-पड़ोस और रिश्तेदारी में भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. उसे आशंका है कि उसे कोई बहला-फुसला कर ले गया है.

कांकेर एसपी के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर नाबालिग को ग्राम जनकपुर के बृजलाल यादव के घर से सकुशल बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि आरोपी राकेश करीब 3 वर्षों से शादी करने का झांसा देकर दैहिक शोषण कर बलात्कार कर रहा था. 30 अप्रैल 2022 को भगाकर बृजलाल यादव के घर जनकपुर ले जाकर पत्नी बनाकर रखा था और उसके साथ जबरन कई बार बलात्कार किया.

इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 जोड़कर मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.