ETV Bharat / state

कोरिया में नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 12:20 AM IST

कोरिया में पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 9 साल की लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

women crime in koriya
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

कोरिया: कोरिया पुलिस ने नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बीते कई महीनों से पीड़िता को डरा धमकाकर उससे रेप कर रहा था. आरोपी ने 9 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया.


आरोपी ने रेप के बाद जान से मारने की धमकी दी: पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह ने बताया कि नाबालिग पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ 30 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे गाछी ले जाकर उसके साथ गलत काम किया. उसके बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया


पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना खड़गवां में अपराध धारा 376 ,376 AB, 506 एवं 06 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल को दी गई. जिसके बाद पतासाजी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.