ETV Bharat / state

कोरबा में स्टेट लेवल खो खो चैंपियनशिप का आगाज, 6 यूनिवर्सिटी से दस टीमें शामिल

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 6:33 PM IST

इंटर कॉलेज स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के बाद चयनित खिलाड़ी प्रदेशभर से खो खो के खिलाड़ी (kho kho players) कोरबा पहुंच चुके हैं. शासकीय ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय (Government EVPG College) में खो खो की राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है. जिसका शुभारंभ सोमवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद (Mayor Rajkishore Prasad) ने किया.

State level Kho Kho Championship in Korba
कोरबा में स्टेट लेवल खो खो चैंपियनशिप का आगाज

कोरबा: महाविद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं की जवाबदेही अलग अलग महाविद्यालयों को दी जाती है. जिले के शासकीय ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय (Government EVPG College) को स्टेट लेवल खो खो प्रतियोगिता की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने सौंपी है. सोमवार को पीजी कॉलेज में राज्य के 6 विश्वविद्यालयों के 10 सेक्टर में बंटी टीमें पहुंची हैं. जो आपस में जोर आजमाइश करेंगे. आगे की राष्ट्रीय स्तर कु प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का करने के लिए खिलाड़ी जोर आजमाएंगे. यहां से चयनित खिलाड़ी अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे.

6 विश्वविद्यालय के 10 सेक्टर की टीमें कोरबा में: विश्वविद्यालयों से संबद्धता प्राप्त कॉलेज कॉलेज अलग-अलग सेक्टर में बंटे होते हैं. एक विश्वविद्यालय के अधीन क्षेत्र और कॉलेज की संख्या के आधार पर शासन द्वारा दो या तीन सेक्टर बनाये जा सकते हैं. प्रत्येक खेल के खिलाड़ी कॉलेज लेवल के बाद अपने अपने सेक्टर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद विश्वविद्यालय की टीम में चयनित होते हैं. वर्तमान प्रतियोगिता खो खो की स्टेट लेवल प्रतियोगिता है. जिसमें कोरबा, जांजगीर, राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, बलौदाबाजार, सरगुजा और बस्तर सहित 10 सेक्टर की टीमें शामिल हो रही हैं.



6 विश्वविद्यालय, 120 खिलाड़ी कोच मैनेजर शामिल: सेक्टर लेवल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर किया जाता है. जो कि राष्ट्रीय स्तर पर अपने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हैं. वर्तमान प्रतियोगिता में 6 विश्वविद्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें से 2 पहले ही चयनित हैं. शेष चार विश्वविद्यालय की टीम इन 2 दिनों के प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर बनेगी. जिसके लिए 120 खिलाड़ी आपस मे भिड़ेंगे. सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.



यह भी पढ़ें: CG हाईकोर्ट में दो न्यायाधीशों की स्थाई नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

महापौर ने कहा स्वीकृत करेंगे मांग: स्टेट लेवल खो खो प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज में किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना ने मंच पर बैठे महापौर से कॉलेज के रखरखाव संबंधी विकास कार्य और हाई मास्ट लाइट की मांग की. जिस पर उद्बोधन के दौरान ही महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मांगों को पूरा करने में सहमति जताई और कहा कि चुंकि यह छात्र हित से जुड़ा मामला है. इसलिए एक एक कर सभी मांगों को नगर निगम जरूर पूरा करेगा.


खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, राज्य के पर्यवेक्षक भी आए: स्टेट लेवेल खो खो प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में पहुंचे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि "सभी खिलाड़ी कॉलेज स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने के बाद सेक्टर के टीम में आए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि वह आगे जाकर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे." खो-खो प्रतियोगिता को संपन्न कराने राज्य शासन की तरफ से बतौर पर्यवेक्षक बनकर डॉ जितेंद्र मिश्रा कोरबा पहुंचे हैं. जिन्होंने खो खो प्रतियोगिता के लिए बनाए गए मैदान की तारीफ की और कहा कि मैदान को देखकर की तैयारी करना लगाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.