ETV Bharat / state

कोरबा: सफाईकर्मी का दर्द, 'त्योहार में मिठाई तो दूर, खाने तक को नहीं मिल रहा'

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:16 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 4:59 PM IST

कोरबा में पिछले तीन महीने से सफाईकर्मियों को वेतन नहीं मिला है जिससे उनके सामने खाने की दिक्कत हो रही है. वेतन नहीं मिलने से मजबूर सफाईकर्मियों ने काम बंद कर दिया है.

safai karmi
कोरबा सफाई कर्मी

कोरबा: नगर निगम के बुधवारी और काशीनगर वार्ड में काम कर रहे सफाई कर्मियों ने काम बंद कर दिया है. सफाई कर्मियों का कहना है कि ठेकेदार उनसे काम तो करवा रहा है लेकिन उसके बदले वेतन नहीं दिया जा रहा है. पिछले 3 महीनों से उनका वेतन रोक दिया गया है. जिससे उनको घर चलाना मुश्किल हो रहा है.परेशान होकर सफाई कर्मचारियों ने दोनों वार्ड की साफ-सफाई कार्य रोक दिया है. सफाई कर्मचारियों की साफ सफाई कार्य बंद किए जाने से जगह-जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है.

3 महीने से नहीं मिल रहा सफाई कर्मियों को वेतन

25 सफाईकर्मियों ने काम किया बंद
बुधवारी बस्ती और काशीनगर में संतोष लांजेकर व एक अन्य ठेकेदार को सफाई कार्य करवाने का ठेका दिया गया है, जिसमे लगभग 25 सफाईकर्मी कार्य करते है. मेहनताना नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने काम करने से मना कर दिया है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होने लगी है. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि ठेकेदार सभी सफाई कर्मियों का भुगतान जल्द से जल्द करें, जिससे उनके वार्ड में सफाई का काम दोबारा शुरू हो सके.

घर में खाने तक के पैसे नहीं

safai karmi
कोरबा सफाई कर्मी

महिला सफाई कर्मी राजमणी ने बताया कि पिछले 3 महीनों से उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, ठेकेदार से पैसों की मांग करने पर सिर्फ आज-कल कहकर मामले को टाला जा रहा है. पिछले तीन महीने से लगभग यहीं स्थिति बनी हुई है. घर में खाने तक के लाले पड़ गए है.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना संकट में राजनांदगांव के मजदूर दाने-दाने को मोहताज, सत्ता और सिस्टम ने भी मुंह फेरा


रक्षाबंधन का त्यौहार, कहाँ से लाए बच्चों के लिए राखी मिठाइयां ?
कैमरे के सामने अपनी माली हालत बताते बताते महिला सफाई कर्मी के आँखों से ऑंसू गिर पड़े, महिला का कहना है कि त्योहार का समय है लेकिन घर में पैसे तक नहीं है. महिला का कहना है कि त्योहार के समय मिठाई तो दूर घर में बच्चों के लिए खाने के लिए भी कुछ नहीं है.

निगम नहीं कर रहा बिल पास
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार को निगम की तरफ से भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि ठेकेदार ने बिल निकालने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मार्च महीने से ही निगम ने सफाईकर्मियों के बिल का भुगतना नहीं किया है, जिससे कारण सफाईकर्मियों का भुगतान अटका पड़ा है.

पढ़ें: रायपुर: मेकाहारा अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों ने मचाया हंगामा, प्रबंधन पर खाना न देने का आरोप

कोरोना काल में लापरवाही

कोरोना काल में ठेकेदार की लापरवाही के कारण बुधवारी बाजार और काशीनगर वार्ड की साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इससे संक्रमण की आशंका बनी हुई है. नगर पालिका निगम कोरोना काल में शहर के साफ सफाई कार्य में विशेष ध्यान नहीं दे रही है. कोरोना काल में वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मचारियों को परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Aug 2, 2020, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.