ETV Bharat / state

रेलवे स्टेशन पर अब दो साल बाद काउंटर से मिलेगी सामान्य बोगी का टिकट, रेल यात्रियों को होगी सहूलियत

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 9:48 PM IST

Korba Railway Station
कोरबा रेलवे स्टेशन

रेलवे बोर्ड ने सामान्य टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकट की सुविधा दोबारा बहाल की है. अब छोटी दूरी का सफर करना आसान होगा.

कोरबा: कोरोना काल के बाद तकरीबन 2 साल बाद रेलवे बोर्ड ने टिकट काउंटर से अनारक्षित टिकटों की बिक्री की व्यवस्था दोबारा बहाल की है. इसके बाद खासतौर पर छोटी दूरी का सफर करने के लिए भी टिकट आरक्षित करवाने से सामान्य यात्रियों को निजात मिल जाएगी. व्यवस्था तत्काल लागू किए जाने का आदेश जारी हो चुका है. हालांकि स्थानीय रेलवे प्रशासन इसे लागू करने की तैयारी कर रहा है. तत्काल टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे इसके लिए भी अभी लोगों को इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें: रायपुर में गोंडवाना कप टेनिस टूर्नामेंट: इशक इकबाल ने जीता मेंस सिंगल खिताब

सामान्य टिकट लेने में होती थी परेशानी
कोरोना वायरस पर कंट्रोल को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य कोच में सफर करने के लिए भी रेलवे ने टिकट आरक्षित करवाने का नियम लागू किया गया था. आज भी यह नियम प्रभावशील है, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने नया आदेश जारी कर दिया है.

सामान्य दिनों में एक्सप्रेस ट्रेनों के अनारक्षित बोगी में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से यात्री तत्काल टिकट खरीद सकते थे. लेकिन कोरोना के बाद से ही यह व्यवस्था पूरी तरह से बंद थी. जिससे छोटी दूरी तय करने के लिए भी यात्रियों को टिकट आरक्षित करवाने पर विवश होना पड़ता था.

अब भी लग सकता है 120 दिन का समय
रेलवे स्टेशनों में टिकट काउंटर से सामान्य दिनों की तरह टिकट बिक्री का आदेश हाल ही में जारी हुआ है. लेकिन टिकट आरक्षण के लिए जो नियम हैं, उसके अनुसार कोई भी यात्री 120 दिन पहले किसी भी ट्रेन में टिकट आरक्षित करवा सकता है. इसलिए नया आदेश जारी होने के दिन से 120 दिन बीतने का इंतजार करना होगा. उसके बाद ही सामान्य दिनों की तरह व्यवस्था पुन बहाल की जा सकती है. रेलवे के अधिकारी भी कह रहे हैं कि सामान्य टिकट काउंटर चालू होने में अभी समय लगेगा. इसके लिए समय सीमा भी तय नहीं है. जानकारों की माने तो आदेश के प्रभावशील होने में अभी 120 दिनों का समय और लग सकता है.

यह भी पढ़ें: अनुमति के दो साल बाद भी कोरबा मेडिकल कॉलेज को मान्यता नहीं, जानिए क्या है वजह ?

पैसेंजर ट्रेन की टिकट मिलेगी
वर्तमान में छोटी दूरी का सफर तय करने के लिए मेमू, डेमू और पैसेंजर ट्रेनों की टिकट, यात्रीगण टिकट काउंटर से खरीद सकते हैं. लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगी की टिकट के लिए अभी इंतजार करना होगा. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर विपुल सिंघल ने जोनल चीफ कमिश्नरों को जारी पत्र में कहा है कि, एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल कोच की टिकट की एडवांस बुकिंग को तत्काल बंद किया जाएगा. जब तक जनरल बोगियों की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक टिकट काउंटर से टिकट जारी नहीं किए जा सकते. इसलिए अब एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगी की एडवांस बुकिंग की व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है.

फिलहाल समय सीमा तय नहीं
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल बोगी में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से टिकट बिक्री करने का आदेश मिला है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. व्यवस्था कब से लागू की जाएगी समय सीमा तय नहीं है. डाटा प्रोसेसिंग के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके बाद ही व्यवस्था लागू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.